Ticker

6/recent/ticker-posts

RAIPUR ACCOUNTANT DATA ENTRY JOBS | रायपुर में अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब्स एवं अन्य पदों के लिए वेकेंसी

RAIPUR ACCOUNTANT DATA ENTRY JOBS | रायपुर में अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब्स एवं अन्य पदों के लिए वेकेंसी

रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी), लेखापाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा जलग्रहण विकास दल WDT के WDT सदस्य , WDT सदस्य ( आजीविका ), WDT सदस्य विकास समूह व लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए संविदा नियुक्ति के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया हैं ।



RAIPUR ACCOUNTANT DATA ENTRY JOBS | रायपुर में अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब्स एवं अन्य पदों के लिए वेकेंसी


रायपुर में डाटा एंट्री एवं अन्य पदों की भर्ती कर रहे विभाग

कार्यालय कलेक्टर, रायपुर (छ.ग.)


रिक्त पदों की संख्या

24 पद 

रायपुर में लेखापाल एवं अन्य पदों की वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

तकनीकी विशेषज्ञ
(अभियांत्रिकी)

कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर, अभियांत्रिकी डिग्री के साथ मृदा एवं जल संरक्षण, वानिकी, कृषि जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव


लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

1. मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा 
सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जावेगा ।

2. किसी भी संस्था से टैली में न्यनतम 06 माह का डिप्लोमा

3. किसी भी चार्टड एकांउंटेट से एक वर्ष का आर्टिकलसीप का अनुभव प्रमाण पत्र ।

WDT सदस्य (यांत्रिकी)

WDT सदस्य (आजीविका )

WDT सदस्य (समूह विकास)

बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी)/बी.ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी और मैनेजमेंट विषय में । वांछनीय मृदा एवं वानिकी, कृषि उद्यानिकी क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता


आवेदन की अंतिम तिथि 

14/03/2023

रायपुर में निकली वेकेंसी में आवेदन कैसे करें

सभी प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन दिनांक 14/03/2023 को सायं 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, उप संचालक कृषि, कृषि विभाग कलेक्टोरेट कैम्पस रायपुर (छ.ग.) पिन कोड - 492001 में अनिवार्य रूप से जमा हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।



RAIPUR ACCOUNTANT DATA ENTRY JOBS | रायपुर में अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब्स एवं अन्य पदों के लिए वेकेंसी



नियम एवं शर्तें

 CGSWMA के द्वारा दिए गए नियमों के आधार पर जारी निर्देशानुसार शर्तें मान्य होंगे।

संविदा भर्ती रायपुर कृषि विभाग पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा से शासित होंगे।

संविदा पर नियुक्त के लिए निश्चित वेतन की कम से कम 10 प्रतिशत राशि जीवन बीमा पेंशन योजना या पी.पी.एफ. में जमा करनी होगी तथा इस बात की सूचना सम्बंधित अधिकारी को देनी होगी जिससे कि कर्मचारी द्वारा किस योजना का वरण किया गया है परंतु यह रिटायर शासकीय सेवकों पर लागू नहीं होगा।

नियुक्ति के दौरान विभाग और उम्मीदवार दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना व इसके एवज में एक माह के वेतन देकर नियुक्ति बंद की जा सकेगी।

रायपुर वेकेंसी भर्ती अर्थात संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात संविदा नियुक्ति से जितनी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार का पेंशन, मृत्यु लाभ एवं वित्तीय सहायता की पात्रता नहीं हो सकती ।

किसी भी तरह की विवाद की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी छ.ग. जिला रायपुर कृषि विभाग राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।

आवेदन पत्र के साथ अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र में से छ. ग. मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है।

संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन संविदा नियम में लिखित नियमों के अनुसार की जावेगी ।

डायरेक्ट उपस्थित होकर सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

शासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी को आवेदन पत्र नियोक्ता के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

RAIPUR ACCOUNTANT DATA ENTRY JOBS | रायपुर में अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब्स एवं अन्य पदों के लिए वेकेंसी, RAIPUR DATA ENTRY OPERATOR VACANCY


Reactions

Post a Comment

0 Comments