ONLINE APPLICATION FOR EKLAVYA SCHOOL ADMISSION 2023 | छत्तीसगढ़ में एकलव्य स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं (सत्र 2023-24 ) में प्रवेश हेतु सूचना
आयुक्त / पदेन सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक / EMRS / G-26/2022-23/12963 नवा रायपुर दिनांक 22.02. 2023 के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में सीधे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा / ओरछा (छोटेडोंगर) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रवीण्यता के आधार पर 60-60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।
CHHATTISGARH EKLAVYA VIDYALAY ADMISSION 2023 के लिए आवेदन मंगा रहे विभाग
कार्यालय कलेक्टर, समस्त जिला (छत्तीसगढ़) ( आदिवासी विकास शाखा )
दूरभाष (कार्यालय) 07781-252881, (फैक्स) 252920
Email-collector.assttw.narayanpur@gmail.com
CG EKLAVYA SCHOOL ADMISSION 2023 में प्रवेश परीक्षा का नाम
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में सीधे प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन
आवेदन की अंतिम तिथि
EKLAVYA VIDYALAY ADMISSION 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र - आवेदन पत्र वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर पूर्णतः ऑनलाईन मोड़ से दिनांक 20 मार्च 2023 तक भरे जायेंगे, जमा कर पावती ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगें।
ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :- 20 मार्च 2023
प्रवेश परीक्षा की तिथि: 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे अपरान्ह तक ( 02 घण्टे )
नियम एवं शर्तें
कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पात्रता की सामान्य मापदण्ड :- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं प्रवेश हेतु पात्रता का मापदंड का विवरण निम्नानुसार है:-
1. विद्यार्थी की आयु 31 मार्च / 01 अप्रैल 2023 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो। (दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये आयु सीमा में
अधिकतम 02 वर्ष की छूट रहेगी)
2. प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
3. छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
4. छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग / समुदाय का सदस्य हो।
5. विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्काषित न किया गया हो।
विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, प्रवेशित सीटों का आरक्षण / पात्रता तथा प्रवेश नीति के नियम जिले के
वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय / सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर एवं संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा एवं छोटेडोंगर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं 8
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
ONLINE APPLICATION FOR EKLAVYA SCHOOL ADMISSION 2023 | छत्तीसगढ़ में एकलव्य स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन, CHHATTISGARH EKLAVYA SCHOOL ADMISSION
0 Comments