Type Here to Get Search Results !

MAHATMA GANDHI UNIVERSITY TEACHER VACANCY 2023 | महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वेकेंसी

MAHATMA GANDHI UNIVERSITY TEACHER VACANCY 2023 | महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वेकेंसी

अतिथि अध्यापकों की अस्थायी नियुक्ति

विश्वविद्यालय के वर्धा मुख्यालय के निम्नांकित विभिन्न विभागों / केंद्रों तथा क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज में अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि अध्यापक (Guest Faculty) की पूर्णतया अस्थायी तौर पर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आमंत्रित है। चयनित अभ्यर्थियों को रु.1,500/- प्रति कालांश (अधिकतम रु.50,000/- प्रतिमाह) की परिसीमा में मानदेय दिया जायेगा।


MAHATMA GANDHI UNIVERSITY TEACHER VACANCY 2023 | महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वेकेंसी

विभाग

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya

ज्ञान शांति मैत्री

(संसद द्वारा पारित अधिनियम 1997, क्रमांक 3 के अंतर्गत स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालय) (A Central University established by Parliament by Act No. 3 of 1997) दूरभाष/ Phone: 07152-255707, वेबसाइट/ Website: www.hindiviafhiwa.org


रिक्त पदों की संख्या

5 पद 

रिक्त पदों के नाम 

अतिथि अध्यापक

अनिवार्यता / योग्यता 

post graduate + phd

आवेदन की अंतिम तिथि 

 22.02.2023

आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hindivishwa.org पर पूर्णतया अस्थायी तौर पर नियुक्ति हेतु उपलब्ध प्रपत्र में अपेक्षित विवरण भरकर अपनी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता एवं अनुभव से संबंधित प्रमाणपत्र की स्व-सत्यापित प्रति दिनांक 22.02.2023 अपराहन 03:00 बजे तक ईमेल आई डी estt.mgahv@hindivishwa.ac.in पर प्रेषित करें। इन पदों के लिए अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं संबंधी विवरण निम्नानुसार है तथा नियम एवं शर्तें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के

पत्रांक F.25-1/2018(PS/MISC.) दिनांक 28 जनवरी 2019 के अनुसार होंगी, जिनकी प्रति संलग्न है

नियम एवं शर्तें

उपर्युक्त पदों में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों हेतु स्नातकोत्तर उपाधि अंकों में भारत सरकार के नियमानुसार 5% छूट देय होगी। उपर्युक्त पदों में भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षण लागू होगा।

के इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का संशोधन सिर्फ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिया जायेगा। उक्त निरस्त करने पद भरने अथवा न मरने का संपूर्ण अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित है। साक्षात्कार ऑनलाइन पद्धति से होगा। ऑनलाइन साक्षात्कार हेतु व्यवस्था आवेदक को स्वयं करनी होगी तथा इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा होने पर आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।

साक्षात्कार दिनांक 24.02.2023 (शुक्रवार) को संगोष्ठी कक्ष, लैबोरेट्री इन इन्फोर्मेटिक्स एंड लिबरल आर्ट्स (LILA) विश्वविद्यालय परिसर, वर्धा में आयोजित किया जाएगा। शार्टलिस्ट किये गये योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय तथा लिंक की सूचना उनके द्वारा आवेदन में दिए गये मेल आईडी पर साक्षात्कार समय से पूर्व भेजी जायेगी।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

MAHATMA GANDHI UNIVERSITY TEACHER VACANCY 2023 | महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की वेकेंसी, central govt teachers job


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom