Ticker

6/recent/ticker-posts

KV AMBIKAPUR TEACHING NON TEACHING VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों की वेकेंसी

KV AMBIKAPUR TEACHING NON TEACHING VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों की वेकेंसी

साक्षात्कार सूचना

शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु विभिन्न पदों हेतु संविदा शिक्षकों की पैनल निर्मित करने हेतु दिनांक 23.02.2023 को केंद्रीय विद्यालय अम्बिकापुर (छ.ग.) में साक्षात्कार का आयोजन किया गया है । निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिन व समय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं


KV AMBIKAPUR TEACHING NON TEACHING VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों की वेकेंसी


विभाग

केन्द्रीय विद्यालय अम्बिकापुर (छ.ग.)


रिक्त पदों के नाम 

पी. जी. टी. (अर्थशास्त्र वाणिज्य)
टी. जी. टी. (हिन्दी, अङ्ग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित) 
प्राथमिक शिक्षक
योग कोच 
काउन्सलर
स्पेशल ऐजुकेटर
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर 
नर्स


आवेदन की अंतिम तिथि 

साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने का समय

प्रातः 9:00 बजे (दि. 23/02/2023)


आवेदन कैसे करें

नोट: 

1. समस्त उम्मीदवार दि. 23.02.23 को निर्धारित समय पर साक्षात्कार स्थल पर मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। 

2. प्रातः 9-10 तक उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच होगी तथा साक्षात्कार हेतु योग्य पाए जाने पर साक्षात्कार में शामिल किए जाएंगे। विलंब से आने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा

3. सभी उम्मीदवार विद्यालय के वेब साइट https://ambikapur.kvs.ac.in/ के एनाउंसमेंट में दिए गए आवेदन पत्र (1) को प्रिंट कर उसमें वांछित जानकारी भरेंगे तथा इसे दस्तावेजों की जांच के समय प्रस्तुत करेंगे। पदवार योग्यता भी एनाउंसमेंट सेनशन में दी हुई है जिसका अवलोकन कर अपनी योग्यता सुनिश्चित कर ही आवेदन करें। 4. अन्य जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष 07774-232806 पर प्राप्त कर सकते हैं।








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


KV AMBIKAPUR TEACHING NON TEACHING VACANCY 2023 | केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों की वेकेंसी, KENDRIYA VIDYALAY AMBIKAPUR

Reactions

Post a Comment

0 Comments