Type Here to Get Search Results !

CG HIGHER SECONDARY SCHOOL KRISHI SHIKSHAK VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूलों में कृषि शिक्षक की वेकेंसी

CG HIGHER SECONDARY SCHOOL KRISHI SHIKSHAK VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूलों में कृषि शिक्षक की वेकेंसी

1. क्रमांक एफ 13-01/2017 / 20 - तीन: इस विभाग के समसंख्यक पृथक-पृथक आदेश दिनांक 29.09.2018 द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश बहुत से जिलों में में ई-संवर्ग के 50 हायर सेकेण्डरी स्कूलों HIGHER SECONDARY TEACHER VACANCY 2023 एवं टी संवर्ग के 48 हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कृषि संकाय प्रारंभ करने की स्वीकृति देते हुए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में व्याख्याता वेकेंसी एवं अन्य पद जिसमे व्याख्याता पंचायत के पदों पर निर्धारित शासकीय वेतनमान पर प्रति शाला 02 पद के मान से कुल 196 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।


2/- राज्य शासन एतद् द्वारा उक्त आदेश को संशोधित कर व्याख्याता (कृषि) वेतनमान लेवल 09 के 196 पद के स्थान पर शिक्षक (कृषि) लेवल 08 के 196 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान करता है।


3 / - उक्त स्वीकृति वित्त विभाग राज्य छत्तीसगढ़ के कम्प्यूटर क्रमांक एफ 2021-20-00075, दिनांक 30.01. 2023 द्वारा इन सभी पदों पर दी गई पूरी सहमति के आधार पर यह वेकेंसी की सूचना जारी की गई है।


CG HIGHER SECONDARY SCHOOL KRISHI SHIKSHAK VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूलों में कृषि शिक्षक की वेकेंसी


KRISHI SHIKSHAK BHARTI 2023 वाले विभाग

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग
मंत्रालय महानदी भवन
नया रायपुर अटल नगर 

कुल रिक्त पद 

कुल 196 पद 

CG KRISHI SHIKSHAK RECRUITMENT 2023 में रिक्त पदों के नाम 

कृषि शिक्षक 
व्याख्याता (पंचायत)
व्याख्याता कृषि


आवेदन कैसे करें

अभी पदों की स्वीकृति हुई है, भर्ती की प्रक्रिया बाद में आयेगी ।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शिक्षक भर्ती का इन्तजार कर रहे बेरोजगार युवकों को कृषि शिक्षक भर्ती का भी इन्तजार था, जिसकी लम्बे समय से भर्ती नहीं हुई था जिसमे भर्ती होने की आस लगाये हुए लोगों के लिए यह अच्छी खबर है जो इस बार छत्तीसगढ़ के कृषि शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन किये जा रहे हैं 







ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG HIGHER SECONDARY SCHOOL KRISHI SHIKSHAK VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूलों में कृषि शिक्षक की वेकेंसी, krishi shikshak vacancy 2023, job


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom