Type Here to Get Search Results !

CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी

CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी

नारायणपुर जिले में कक्षा 11वीं से 12 वी के 50 छात्र / छात्राओ को JEE Mains तथा Advance /NEET-UG एक्जाम की तैयारी हेतु रूचि की अभिव्यक्ति "के तहत् प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओ अथवा योग्य कुशल तथा अनुभवी विषय विशेषज्ञो से अद्योदर्शित विवरण अनुसार दिनांक 13/02/ 2023 तक आवेदन मंगाए गए थे किन्तु वांछनीय योग्यता में वृद्धि होने के कारण उक्त अभिव्यक्ति का आवेदन दिनांक 23/03/2023 तक बढ़ाया जा रहा है जिसे कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क्र. 74 जिला नारायणपुर में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी - jeetneet74@gmail.com स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है जिसका विवरण निम्नानुसार है:-


CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी


छत्तीसगढ़ में कोचिंग टीचर की भर्ती कर रहे विभाग

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर दूरभाष क्रमांक 07781-299218 फैक्स 299218 ई-मेल jeetneet74@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

4 पद 

छत्तीसगढ़ कोचिंग टीचर वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

विषय विशेषज्ञ शिक्षक 

अनिवार्यता / योग्यता 

Bsc (Honours) / Msc / B.E. / B.Tech/M.Tech प्राथमिकता

IIT या NIT या भारत सरकार से संबधित रैकिंग में प्रथम 20 संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त अभ्यार्थीयों को प्राथमिकता

अथवा

NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) के (A, A+, A++) के मान्यता प्राप्त संस्था से Phd किए हुए अभ्यार्थीयों को


आवेदन की अंतिम तिथि 

23/03/2023 

छत्तीसगढ़ कोचिंग टीचर वेकेंसी में आवेदन कैसे करें

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क्र. 74 जिला नारायणपुर में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी - jeetneet74@gmail.com स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है 



CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी



नियम एवं शर्तें

1. व्यक्ति / कोचिंग संस्थान अपनी रूचि की अभिव्यक्ति तहत् आवेदन कर सकते हैं ।

2. अध्ययन अध्यापन का माध्यम हिन्दी एवं अग्रेजी होगा।

3. व्यक्ति / कोचिंग संस्था अपना आवेदन दो बन्द लिफाफे में प्रस्तुत करेंगे। 

4. व्यक्ति / कोचिंग संस्था के विषय विशेषज्ञ का संबधित विषय में Bsc (Honours ) / Msc/B.E / B.Tech/M.Tech एवं 02 वर्षो का अनुभव होना चाहिए तथा प्रतिष्ठित संस्थाओं में सेवा का अनुभव होना चाहिए । 

5. व्यक्ति / कोचिंग संस्था अपने द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें।

6. संस्था या स्वयं का गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक सामग्री एवं टेस्ट सीरिज दिया जाना होगा।

7. जो भी संस्थाँए भाग लेगी वह 03 वर्षो का आडिट रिर्पोट भी संलग्न करेंगें। 

8. " रूचि की अभिव्यक्ति" जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यालय नारायणपुर में स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

9. व्यक्तिगत विषय विशेषज्ञ का चयन साक्षत्कार के माध्यम से किया जायेगा

10. कोचिंग संस्था का चयन प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया जावेगा ।

11. छ0ग0 के नागरिक अथवा संस्था को प्राथमिकता दिया जावेगा । 

12 व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा किसी कारणवश शैक्षिक कार्य को छोड़ने के 03 माह पूर्व नोटिस देना होगा।

13. व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा शैक्षिक व्यवस्था (बच्चो से गलत व्यवहार) शिकायत या किसी अनियमितता की दशा में एक माह पूर्व आपको नोटिस देकर हटाने कार्यवाही की जावेगी । 

14. किसी भी विवाद की स्थिति में कलेक्टर नारायणपुर का निर्णय अतिंम होगा।









ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी, CHHATTISGARH TEACHER JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom