CG DISTRICT KABIRDHAM KAWARDHA JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम कवर्धा में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी
छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर हेतु जिले में 02 नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके अंतर्गत विकासखण्ड बोड़ला में 9 एवं विकासखण्ड पंडरिया में 11 माइक्रोवाटरशेड है। जिला कबीरधाम के WDC- PMKSY 2.0 परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव हेतु 01 पद राशि रू.5000/- (अक्षरी- पांच हजार रूपये) एक मुश्त मासिक मानदेय में संविदा नियुक्ति की स्वीकृति दी गई है।
कलेक्टर महोदय से प्राप्त अनुमोदन उपरांत प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव हेतु बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 24.02.2023 तक कार्यालयीन समयावधि में आवेदन आमंत्रित की जाती है। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से एवं जिले की वेब साईट www.kawardha.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। अंतिम तिथि, सीधे एवं समयावधि पश्चात् प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा माइकोवाटरशेड कमेटीवार सचिव भर्ती हेतु आरक्षणवार पदो का विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग
कार्यालय उप संचालक कृषि
सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र, जिला - कबीरधाम (छ.ग.)
दूरभाष: 07741-232953
e-mail id-ddakawardha.cg@nic.in
रिक्त पदों की संख्या
20 पद
रिक्त पदों के नाम
माइकोवाटरशेड सचिव
12वीं पास
माईकोवाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्युटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र बंद लिफाफे में पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 /02 /2023 कार्यालयीन समय तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला कबीरधाम (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए। व्यक्तिगत आवेदन पत्र एवं कोरियर से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किया जावेगा। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा।
नियम एवं शर्तें
संविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी। WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जावेगी ।
आवेदक माइक्रोवाटरशेड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है, जिसकी पुष्टि हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जावे।
आवेदक को छ.ग. राज्य के किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है । 5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
उम्मीदवार को दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य विशेष वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी
शासकीय / अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
आवेदन करने के पहले विज्ञापन में प्रकाशित आवश्यक शैक्षणिक एवं अर्हताओं के अनुरूप अपनी अर्हता स्वयं सुनिश्चित कर लेवें एवं अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने की स्थिति से पूर्णतया संतुष्ट होने पर ही आवेदन करें।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DISTRICT KABIRDHAM KAWARDHA JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम कवर्धा में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी, KAWARDHA JOBS 2023, KABIRDHAM JOB 2023
0 Comments