संविदा नियुक्ति पदों पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है शासन / समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पदच्यूत की जा सकती हैं।
आवेदक का संपूर्ण अध्ययन अंग्रेजी माध्यम से होना अनिवार्य है। हिन्दी माध्यम के आवेदक स्वमेव अमान्य होगे।
संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एवम् एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त
अन्य कोई भत्ता / सुविधा / परिलब्धियां देय नही होगी।
छत्तीसगढ, राज्य के मूल निवासी आवेदक ही चयन के लिए पात्र होंगे।
आवेदक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अन्य आवश्यक समस्त दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर निर्धारित तिथि / स्थान / समय में प्रेषित करेंगे। अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जावेगे, अमान्य आवेदक साक्षात्कार के लिए पात्र नही होंगे।
CG DISTRICT DHAMTARI SHIKSHA VIBHAG VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला धमतरी शिक्षा विभाग में शैक्षणिक पदों की वेकेंसी
आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए. आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 की स्थिति में की जायेगी उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-सीमा पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश संविदा नियुक्ति के लिये भी लागू होंगे। उक्त अनुसार सभी वर्ग की महिलाओं एवम् आरक्षिक वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी।
उक्त संविदा भर्ती हेतु आवेदक से आवेदन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नही है।
जिले में पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शालाओं में यदि कोई संविदा पद रिक्त होती है। तो उस संविदा रिक्त पद पूर्ति भी इस के चयन सूची / से की जावेगी। इसके लिए पृथक से जारी नही किये जायेगें।
यह पद पूर्णतः अस्थायी है भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
अन्य शिक्षकों की भांति इन शिक्षकों को भी अन्य आवंटित शालेय कार्य तथा मूल्यांकन / शालेय गतिविधिया आदि में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा, जिसके लिए अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नहीं होगी ।
आवेदन पत्र संलग्न निर्धारित प्रपत्र में ही स्वीकार किये जायेंगे। चयन हेतु साक्षात्कार होने पर नीचे दिये समस्त अभिलेखों की मूल प्रति एवम् 02 सेट फोटो प्रति स्वप्रमाणित के साथ स्वय अभ्यर्थी को उपस्थित होना
अनिवार्य है। 10 वीं एवम् 12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची।
स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षो की अंकसूची
छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र। स्थाई जाति प्रमाण पत्र ।
बी0एड0 / डी.एड. / डी.एल.एड प्रशिक्षित प्रमाण पत्र। शिक्षक पात्रता परीक्षा TET/CTET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
रोजगार पंजीयन जीवित प्रमाण पत्र पासपोर्ट साईज की 02 फोटो आधार कार्ड ।
किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
चयनित संविदा कर्मचारियों द्वारा नियुक्ति उपरांत कदाचरण / अनुशासनहीनता में लिप्त होने पर नियुक्ति
प्रधिकारी द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी ।
अन्यत्र नियोजन होने की स्थिति में संविदा नियुक्ति सेवा से त्याग पत्र देने पर तीन (03 माह ) माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में तीन (03) माह का वेतन शासन के पक्ष में जमा करना होगा। एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा । चयनित अभ्यर्थी का जिला स्तर पर रिक्त पद के विरूद्ध पदांकन किया जावेगा।
राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत सोसायटी विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी जो सर्व मान्य व सभी के लिए बाध्यकारी होगा।
पद पूर्णतः विद्यालय प्रबंधन समिति एवम् सोसाईटी के अधीन होगे। इन पदो पर किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण अथवा संविलियन के लिए किसी भी प्रकार का दावा नहीं करेगा।
0 Comments