CG BA MA BSC MSC BE B.TECH PASS JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ में बीए बीएससी एमए एमएससी बीई बीटेक पास की 50 पदों की वेकेंसी
इंटर्नस चयन हेतु साक्षात्कार ( वॉक-इन-इन्टरव्यू) के संबंध में सूचना
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा जिला यूनियन अंतर्गत वन धन विकास केन्द्र के सुदृढ़ीकरण हेतु इंटर्नस ( संग्रहण, लाख, आयुर्वेद, मार्केटिंग एवं प्रसंस्करण) का वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से चयन हेतु यूनियन के मूल निवासी अभ्यर्थियों से संबंधित कार्यालय- मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, वन वृत्त (छ.ग.) में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।
इस हेतु योग्य अभ्यर्थी निर्धारित साक्षात्कार दिवस में निर्धारित प्रारूप में जानकारी एवं मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व निर्धारित प्रपत्र-1 में जानाकरी के साथ संबंधित वृत्त कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेवें । साक्षात्कार का समय सारणी एवं साक्षात्कार स्थल का विवरण निम्नानुसार है :-
CG BA MA BSC MSC BE B.TECH PASS JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ में बीए बीएससी एमए एमएससी बीई बीटेक पास की 50 पदों की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ में ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग पास जॉब के लिए भर्ती कर रहे विभाग
कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित "वन धन भवन" सेक्टर 24, अटल नगर, नवा रायपुर (छत्तीसगढ़ ) दूरभाष 0771-2513100
E-mail: mfpfed.cg@nic.in
Website: www.Cgmfpfed.org
रिक्त पदों की संख्या
50 पद
लघु वनोपज विभाग छत्तीसगढ़ के विभिन्न पदों की वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
इंटर्न (संग्रहण)
बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।
इंटर्न (लाख) बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।
इंटर्न (प्रसंस्करण)
बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग) स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण ।
इंटर्न (आयुर्वेद)
इंटर्न (मार्केटिंग)
बी. ए. एम. एस. स्नातक न्यूनतम 55% अंको के साथ उत्तीर्ण । एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट / इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग / मार्केटिंग मैनेजमेंट में स्नात्कोत्तर न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण ।
अनिवार्यता / योग्यता
निश्चित मासिक मानदेय के अतिरिक्त प्रदर्शन के आधार पर इंसेन्टिव भी देय होगा ।
यह इंटर्नशीप प्रोग्राम पूर्ण कालिक प्रोग्राम है। चयनित इंटर्नस को इस कार्य हेतु पदस्थिति मुख्यालय में रहना अनिवार्य होगा । ऐसा नही करने पर इंटर्नशीप की अवधि समाप्त की जावेगी । इंटर्नशीप अवधि पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जावेगा ।
आवेदन की अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ लघु वनोपज विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
जिला नारायणपुर अंतर्गत निवासरत अभ्यर्थी उक्त साक्षात्कार दिनांक के पूर्व दिनांक 09.03.2023 को साक्षात्कार हेतु संबंधित जिला यूनियन कार्यालय में उपस्थित होंगे । तत्पश्चात् अंतिम साक्षात्कार निर्धारित तिथि पर संबंधित वृत्त कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्य साक्षात्कार में भाग लेंगे । साक्षात्कार के संबंध में अतिरिक्त जानकारी हेतु मो.नं. 9754892272, 9993371720 से संपर्क स्थापित करें ।
जिला नारायणपुर अंतर्गत निवासरत अभ्यर्थी उक्त साक्षात्कार दिनांक के पूर्व दिनांक 09.03.2023 को साक्षात्कार हेतु संबंधित जिला यूनियन कार्यालय में उपस्थित होंगे । तत्पश्चात् अंतिम साक्षात्कार निर्धारित तिथि पर संबंधित वृत्त कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेंगे । इंटर्नशीप हेतु आवेदन प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया आदि का विस्तृत विवरण संघ मुख्यालय की वेबसाईट www.cgmfpfed.org पर देखी जा सकती है ।
इंटर्न साक्षात्कार हेतु वृत्त कार्यालय का नाम एवं पता
बिलासपुर वृत्त कार्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, संत कंवर राम गेट, संजीवनी हास्पीटल के पास, नेहरू चौक बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
Mobile No.- 8770409419, 9098084602
सरगुजा वृत्त -
कार्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, पंचानंद होटल
के पास, साल परिसर अम्बिकापुर, जिला सरगुजा (छ.ग.)
Mobile No.- 08516817773
जगदलपुर वृत्त -
कार्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, संजय मार्केट के पास, वृत्त कार्यालय जगदलपुर, जिला जगदलपुर (छ.ग.) Mobile No.- 9993945301, 8103576771
कांकेर वृत्त -
कार्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, उदय कॉलोनी
के पास, रायपुर रोड, कांकेर, जिला कांकेर (छ.ग.)
Mobile No.- 7000103869, 9752848669
रायपुर वृत्त -
कार्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, ए-25, व्ही. आई.पी. इस्टेट, शंकर नगर खम्हारडीह, रायपुर, जिला रायपुर (छ.ग.)
Mobile No.- 9630320555
दुर्ग वृत्त -
कार्यालय, मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, जेल रोड पांच बिल्डिंग के पास, दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.)
Mobile No.- 9425555006, 6263665712
CG BA MA BSC MSC BE B.TECH PASS JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ में बीए बीएससी एमए एमएससी बीई बीटेक पास की 50 पदों की वेकेंसी
लघु वनोपज विभाग भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
इंटर्नशिप चयन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश ::- छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के अन्तर्गत इंटर्नशीप प्रोग्राम हेतु लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण एवं उद्यमिता विकास आदि क्षेत्रों में कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को इंटर्नस ( संग्रहण, लाख, प्रसंस्करण, आयुर्वेद, एवं मार्केटिंग) के रूप में चयन करने हेतु संलग्न प्रदर्श- 1 अनुसार वृत्त कार्यालय में दिनांक 13.03.2023 एवं 14.03.2023 को प्रातः 11.00 बजे से अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु दो दिवसीय वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है । यदि कोई अभ्यर्थी प्रथम दिवस के साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं हो पाता है तो उनके द्वारा दूसरे दिवस के साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
किन्तु साक्षात्कार परिणाम की घोषणा दोनो दिवसों के साक्षात्कार में सम्मिलित योग्य अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अधिकतम अंको के आधार पर की जावेगी । इस संबंध में यदि किसी भी प्रकार का संशोधन होता है अथवा तिथि परिवर्तन आदि हेतु सूचना केवल संघ की वेबसाईट पर अपलोड किया जावेगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG BA MA BSC MSC BE B.TECH PASS JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ में बीए बीएससी एमए एमएससी बीई बीटेक पास की 50 पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH LAGHU VANOPAJ VACANCY
0 Comments