SUKMA SHIKSHA VIBHAG BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सुकमा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदं की भर्ती के लिए इंटरव्यू
अवर सचिव, छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर एवं समय-समय पर जारी निर्देशानुसार जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शा.उ.मा.वि. पावारास, कोण्टा, छिन्दगढ़, दोरनापाल, कुकानार एवं तोंगपाल के शैक्षिक / गैर शैक्षिक पदों पर कर्मचारियों की व्यवस्था किये जाने हेतु इस कार्यालय के को सूचना जारी कर इच्छुक आवेदकों से दिनांक 26.09.2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।
उक्त अनुक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला सुकमा द्वारा पारित निर्णय अनुसार पात्र / अपात्र / आवेदकों से दावा / आपत्ति हेतु इस कार्यालय का सूचना क्रमांक / 4399 / दिनांक 05.12.2022 के द्वारा सुकमा जिले के वेबसाइट में सूची प्रकाशित किया जा कर अभ्यर्थियों से दिनांक 09.12.2022 तक दावा आपत्ति मंगाई गई थी।
दावा / आपत्ति के निराकरण पश्चात् वरीयता सूची जारी की गई है जिसे सुकमा जिले के वेबसाइट
www.sukma.gov.in पर प्राकशित कर दी गई है। शैक्षिक पद हेतु सूची में साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार का आयोजन निम्नानुसार
तिथि को निर्धारित किया जाता है :-
0 Comments