Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH CG BSP VACANCY 2023 FOR FRESHERS | छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट में 120 टेक्नीशियन पदों की वेकेंसी

CHHATTISGARH CG BSP VACANCY 2023 FOR FRESHERS | छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट में 120 टेक्नीशियन पदों की वेकेंसी

विषय : भिलाई इस्पात संयंत्र में ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस प्रशिक्षण संलग्नता हेतु ।


भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा अप्रेंटिस अधिनियम 1961 / 1973 के अंतर्गत मात्र प्रशिक्षण का अवसर कुल 60 ग्रेजुएट इंजिनियर अप्रेंटिस प्रशिक्षु एवं 60 टेक्नीशियन अप्रेंटिस हेतु एक वर्ष के लिए उपलब्ध है ।


यह अवसर केवल प्रशिक्षण हेतु दिया जा रहा है भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन किसी भी प्रकार का रोजगार देने के लिए उत्तरदायी नहीं है


CHHATTISGARH CG BSP VACANCY 2023 FOR FRESHERS | छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट में 120 टेक्नीशियन पदों की वेकेंसी

जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में भर्ती कर रहे विभाग

भिलाई इस्पात संयंत्र / Bhilai Steel Plant


रिक्त पदों की संख्या

कुल 120 पद 

भिलाई स्टील प्लांट डिप्लोमा एवंम ग्रेजुएट अपरेंटिस वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

ग्रेजुएट इंजीनियरिंग 
मैकेनिकल 
इलेक्ट्रिकल 
माइनिंग 
मेटलर्जी 


डिप्लोमा इंजीनियरिंग 
मेटलर्जी 
सिविल 
सी एस/ आईटी 
माइनिंग

अनिवार्यता / योग्यता 

उम्मीदवारी की पात्रता :

शासकीय एवं अशासकीय प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं अप्रेटिंस प्रशिक्षु के रूप में दाखिल होने के बीच का अंतर तीन वर्ष से अधिक न हो ।

प्रदर्शित सीटों की संख्या अस्थाई है व नियुक्ति के समय में आवश्यकता के अनुरूप बदलाव हो सकता है । 

अप्रेंटिस अधिनियम 1961 / 1973 (संशोधित ) के अनुसार उम्मीदवार द्वारा ना ही पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया हो अथवा न ही वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा हो ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

पोर्टल में आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक : 19.02.2023 Last date for applying in the portal: 19.02.2023

भिलाई स्टील प्लांट अपरेंटिस भर्ती में आवेदन कैसे करें

आवेदन करते समय निम्नांकित परिपत्रों की स्कैन (scan) कापी स्वयं सत्यापित कर निम्नलिखित पोर्टल में अपलोड करें (क्रम अ से य क्रम तक ) 

पोर्टल एड्रेस :




CHHATTISGARH CG BSP VACANCY 2023 FOR FRESHERS | छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट में 120 टेक्नीशियन पदों की वेकेंसी


नियम एवं शर्तें

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा छात्रावास / आवास की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी । चयनित उम्मीदवार अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करेगें।

छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों (छत्तीसगढ मूल निवासी प्रमाण-पत्र छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया हुआ ) को प्राथमिकता दी जायेगी परंतु यदि निर्धारित सीटों का कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान नहीं भरा जा सका तो अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के आवेदनों पर विचार किया जा सकता है

चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रशिक्षार्थी को यात्रा भत्ता अथवा कोई भी अन्य भत्ता देय नहीं होगा । 


इंजिनियरिंग ( ग्रेज्युएट इंजिनियर शिक्षु के लिए) / पालिटेकनिक (डिप्लोमा इंजिनियर प्रशिक्षु के लिए) की अंतिम वर्ष की अंक सूची

 उम्मीदवार जिनका परिणाम CGPA / CPI म अंकित हो वह अपने परिणाम को प्रतिशत में परिवर्तित कर (अपने कालेज / यूनिवसिटो के कनवशन फार्मूला के अनुसार ) आनलाईन एप्लिकेशन में अपना परिणाम उल्लेख करें ।

 (द) मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा प्रमाणित जहाँ चिकित्सक का मेडिकल रजिस्टेशन नबरसील में स्पष्ट प्रदर्शित हो। 

जाति प्रमाण पत्र ( निर्धारित प्रारूप में जारी किया हुआ) (अनुसूचित जाति / जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए )

दस्तावेजों / परिपत्रों के प्रत्यक्ष सत्यापन हेतु उम्मीदवार शिक्षुको काल लेटर जारी किया जाएगा जिसके अनुसार उन्हें उपरोक्त सभी दस्तावेजों / परिपत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति, प्रोविजनल सटिफिकेट ( CGPA / CPI में उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिए ) एवं 6 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।

चयनित उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिए गए e-Mail ID / BOAT portal पर सूचित किया जाएगा, जिसके अनुसार उम्मीदवार निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित होंगे।

चयन संबंधी सभी विषयों जैसे कि पात्रता, आवेदन पत्र को मान्य या अमान्य करना, चयन प्रक्रिया को आंशिक या पूर्ण निरस्त करना आदि सभी संदर्भों में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा रिक्त स्थानो को उम्मीदवार की पात्रता के अनुरूप चयन करने का निर्णय प्रबंधन के पास होगा। इस प्रक्रिया में किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार की दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी ।

किसी भी उम्मीदवार की उम्मीदवारी सभी प्रमाण पत्रों के समुचित प्रमाणिकरण होने तक अस्थाई होगी। यदि उम्मीदवार द्वारा प्रबंधन को किसी भी पकार की गलत जानकारी दी जाती है या कभी भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जायेगी

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि व BOAT portal एवं अपने e-Mail ID की नियमित जाँच करते रहें










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH CG BSP VACANCY 2023 FOR FRESHERS | छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट में 120 टेक्नीशियन पदों की वेकेंसी, CG BHILAI STEEL PLANT VACANCY 2023 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom