CG TEACHER BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षकों की भर्ती हेतु वेकेंसी
नारायणपुर जिले में कक्षा 11वीं से 12 वी के 100 छात्र / छात्राओ को JEE Mains तथा Advance / NEET-UG एक्जाम की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओ अथवा योग्य कुशल तथा अनुभवी विषय विशेषज्ञो से अद्योदर्शित विवरण अनुसार दिनांक 13/02/ 2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक शिक्षा विभाग द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क. 74 जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ मे स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी के माध्यम से - jeetneet74@gmail.com. स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
जिला नारायणपुर में भर्ती करने वाले विभाग
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ दूरभाष क्रमांक 07781-200218 फैक्स 299218 ई-मेल jeetneet74@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 4 पद
जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
नारायणपुर भर्ती के लिए अनिवार्यता / योग्यता
Msc/B.E./B-Tech/M.Tech) योग्यता वालों को प्राथमिकता
IITs /NITS या भारत सरकार से संबधित प्रथम 20 संस्थाओं को से शिक्षा प्राप्त अभ्यार्थीयों को प्राथमिकता
आवेदन की अंतिम तिथि
जिला नारायणपुर शिक्षा विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए दिनांक 13/02/ 2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क. 74 जिला नारायणपुर मे स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी - jeetneet74@gmail.com. स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
नियम एवं शर्तें
1. व्यक्ति / कोचिंग संस्थान आवेदन कर सकते है।
2. इस भर्ती में अध्ययन-अध्यापन का माध्यम हिन्दी एवं अग्रेजी होगा।
3. व्यक्ति / कोचिंग संस्था अपना आवेदन पत्र एवं अन्य दस्तावेज दो बन्द लिफाफे में प्रस्तुत करेंगे।
4. व्यक्ति / कोचिंग संस्था के विषय विशेषज्ञ का संबधित विषय में (Msc / BE / B.Tech/M.Tech) एवं 02 वर्षो का अनुभव अनिवार्य रूप से होना चाहिए तथा प्रतिष्ठित संस्थाओ में सेवा का भी अनुभव होना चाहिए
5. संस्था या स्वयं का गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक सामग्री तथा टेस्ट सीरिज दिया जाना होगा।
6. जो भी योग्य संस्थाए इस भर्ती में भाग लेगी वह 03 वर्षों का आडिट रिर्पोट भी संलग्न करेंगें।
7. " रूचि की अभिव्यक्ति" जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यालय नारायणपुर छत्तीसगढ़ में स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा जमा किया जा सकता है।
8. व्यक्तिगत विषय विशेषज्ञ का चयन के लिए इस भर्ती में साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
9. कोचिंग संस्था का चयन उचित माध्यम से किया जावेगा
10. छ0ग0 के मूलनिवासी नागरिक अथवा संस्था को प्राथमिकता दिया जावेगा ।
11. व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा किसी कारणवश इस पद में शैक्षिक कार्य को छोड़ने के 03 माह पूर्व नोटिस देना होगा।
12. व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा शैक्षिक व्यवस्था (बच्चो से गलत व्यवहार ) पर किसी अनियमितता की दशा में विभाग द्वारा एक माह पूर्व आपको नोटिस देकर हटाने कार्यवाही की जावेगी ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG TEACHER BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षकों की भर्ती हेतु वेकेंसी, CHHATTISGARH TEACHING JOB 2023
0 Comments