CG MUKHYAMANTRI PRADHANMANTRI YOJNA VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री विकास योजना में वेकेंसी
Walk In Interview
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, जगदलपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् संचालित विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन पूर्णतः अस्थायी कुशल अतिथि प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जिसका वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक 20/01/2023 को समय प्रातः 10:00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, स्किल सिटी, नकटी सेमरा आड़ावाल, जगदलपुर में किया जाना है।
इच्छुक व्यक्ति कोर्स एवं पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी cssda.cg.nic.in में प्रदर्शित कोर्स लिस्ट से एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बस्तर के वेबसाईट www.bastar.gov.in से प्राप्त कर सकते है।
अद्योवर्णित पद व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार इच्छुक एवं पात्र आवेदक जो इस पद के लिये निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, आड़ावाल जगदलपुर जिला बस्तर में वॉक-इन-इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। अतिथि प्रशिक्षकों की निर्धारित योग्यता का विवरण निम्नानुसार है
विभाग
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ (नक्टीसेमरा, आड़ावाल जगदलपुर, जिला बस्तर) फोन नं. 07782299082 ई.मेल-dplcjdp@gmail.com बेबसाईड- http://www.Bastar.gov.in www.livelihoodjagdalpur.in
रिक्त पदों की संख्या
3 पद
रिक्त पदों के नाम
अतिथि प्रशिक्षक
अनिवार्यता / योग्यता
बेकहो लोडर संचालन में प्रमाणन प्रशिक्षण के साथ 8वीं कक्षा को प्राथमिकता दी जाए, साथ ही 2 वर्ष का क्षेत्र विशिष्ट अनुभव और 1 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो।
12+ आईटीआई पास के साथ 4 साल का सेक्टर विशिष्ट अनुभव।
सेक्टर के 2 साल के साथ डिप्लोमा
विशिष्ट अनुभव।
बीटेक/एम टेक के साथ एक साल का सेक्टर
विशिष्ट अनुभव।
1 वर्ष के क्षेत्र विशिष्ट अनुभव के साथ विज्ञान स्नातक।
स्थापना तकनीशियन
इंजीनियरिंग स्नातक या उच्च डिग्री या उच्चतर डिग्री (कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग उद्योग एकीकृत / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स) (माइक्रोप्रोसेसर) / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल) क्षेत्र विशिष्ट अनुभव के 1 वर्ष के साथ स्नातक।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा। और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स 3 साल के अनुभव के साथ। सेक्टर विशिष्ट अनुभव के 1 वर्ष के साथ। सवावेजो के साथ कार्यालय जिला
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन कैसे करें
इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा एवं आवश्यक समस्त दस्तावेजो के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर में दिनांक 20/1/2023 दिन शुक्रवार समय प्रातः 10:00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है।
जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर छत्तीसगढ़ (नट्टीसेमरा आडावल जगदलपुर, जिला बस्तर) 07782299082.
CG MUKHYAMANTRI PRADHANMANTRI YOJNA VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री विकास योजना में वेकेंसी
नियम एवं शर्तें
01. इच्छुक उम्मीदवार को अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा पंजीयन एवं सत्यापन हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक / तकनीकी अर्हता, अनुभव प्रमाण पत्र, आयु आदि के प्रमाण हेतु सभी आवश्यक मूल दस्तावेज व उसकी स्व-प्रमाणित 02 छायाप्रति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
02. आवेदक अपनी अर्हताएँ, संबंधित अनुभव की जाँच स्वयं कर एवं विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हताएँ, अनुभव एवं शर्तों को पूरा करने उपरान्त ही वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होगे चयन एवं सेवा के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर या असत्य जानकारी आदि दिये जाने पर आवेदन / नियुक्ति निरस्त कर दिया जायेगा। जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
03. साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय के दो घण्टे उपरान्त आवेदन स्वीकार नही किये जावेगे।
04. यदि उम्मीदवार एक से अधिक ट्रेड के लिये सक्षम है, पृथक-पृथक आवेदन करें।
05 अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जावेगा।
06 आवेदक द्वारा दिये गये अनुभव की जाँच करायी जावेगी जाँच में किसी भी प्रकार से गलत जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में आवेदन को अमान्य किया जावेगा। 1
07. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल www.bastar.gov.in पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नंबर / ई-मेल आई.डी. का उल्लेख करें ताकि संपर्क किया जा सकें।
08. चयनित अभ्यार्थियों को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि रू0 22,500/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा, मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगा, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता न होगी। किन्तु आगामी निरन्तर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगा ।
09. उम्मीदवारों का ToT-Domain Certification & Platfrom Certification / CTI सर्टिफाईड होना अनिव 2/5 आण संलग्न करें) चयन में ToT Domain Certification & Platfrom Certification / CTI अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी। किसी कोर्स में ToT Domain Certification & Platfrom Certification / CTI सर्टिफाईड अभ्यार्थी न मिलने की स्थिति में ही अन्य अभ्यार्थी को साक्षात्कार का अवसर दिया जावेगा।
10. अभ्यार्थी के संबंधित SSC से Tor Domain Certification & Platfrom Certification सर्टिफाईड नहीं होने की दशा में चयन उपरान्त ज्वानिंग दिनांक से 01 माह के भीतर स्वयं के खर्चे पर संबंधित सेक्टर में ToT सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा चयनित अभ्यार्थी की नियुक्ति निरस्त समझी जावेगी।
11. उपरोक्त अद्योवर्णित पद के सम्मुख दर्शाये गये अनुभव का होना अनिवार्य है समकक्ष अनुभव न होने की स्थिति में अभ्यार्थी साक्षात्कार हेतु पात्र नहीं होगें।
12. चयनित अभ्यार्थी को चयन उपरान्त सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्वानिंग लेना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यार्थियों को मौका दिया जावेगा।
13. भर्ती में आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नही होंगे।
14. प्रशिक्षक का चयन पूर्णतः अस्थायी होगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने पर कार्य की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
15. चयन उपरान्त यदि कार्य संतोषजनक नही पाये जाने पर चयन निरस्त किया जा सकता है।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG MUKHYAMANTRI PRADHANMANTRI YOJNA VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री विकास योजना में वेकेंसी, CHHATTISGARH KAUSHAL VIKAS YOJNA JOB
0 Comments