CG FOREST DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग जिला महासमुंद में बारहवीं एवं कंप्यूटर पास के लिए वेकेंसी
जिला वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति भोथा, दुहलू, बरेकेल, लारीपुर, मोहगांव, गिरना, देवतराई एवं बटकी में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 06.02.2023 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से संबोधित हो एवं सीधे जिला यूनियन कार्यालय अथवा संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा करें अथवा रजिस्टर एडी./स्पीड पोस्ट से भेजा जायें
जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ में भर्ती के लिए वेकेंसी जारी करने वाले विभाग
कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद वनमण्डल, महासमुन्द (छ. ग.)
फोन - 07723-223831 Email- mdjumsd@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
8 पद
छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद वन विभाग वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
प्रबंधक
अनिवार्यता / योग्यता
1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी ।
2. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा |
3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष में से कम से कम 03 वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता गड्डी का कार्य हो ।
4. छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि 06.02.2023 शाम 5.00 बजे तक
आवेदन पत्रों की जांच 22.02.2023 तक
वरीयता सूची की प्रकाशन की तिथि 03.03.2023 (जिसे वनमंडल / जिला वनोपज सहकारी संघ मुदत महासमुंद कार्यालय के सूचना पटल पर एवं छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर के वेवसाईट www.egmfpled.org एवं कलेक्टर जिला महासमुंद के वेबसाईट www.mahasamund.gov.ins देखा जा सकेगा ।
दावा आपत्ति की तिथि 09.03.2023 सायं 3 बजे तक ( प्रबंध संचालक जिला यूनियन महासमुंद कार्यालय में)
छत्तीसगढ़ वन विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएँ आयु सीमा, अन्य आर्हताएँ, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते संबंधित जानकारी जिला धनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद वनमंडल महा निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के सा Www.cgmfpfed.org एवं कलेक्टर जिला महासमुंद के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in डाऊनलोड किया जा सकता है।
CG FOREST DEPARTMENT RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग जिला महासमुंद में बारहवीं एवं कंप्यूटर पास के लिए वेकेंसी
नियम एवं शर्तें
चयन में स्पर्धा करने हेतु पात्र होने के लिये अभ्यर्थी को निम्नलिखित आयु पूरी करने होगी अर्थात् :-
1. 01 जनवरी 2023 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये ।
2. यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 05 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी
3. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम 1997 के प्रवधानों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम १० (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी
4. छत्तीसगढ़ राज्य के भूतपूर्व सैनिक, अ.ज.जा./अ.जा. तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अन्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अधिन पुरूस्कार प्राप्त एवं स्वयंसेवी नगर सैनिको को छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार आयु में शिथिलता प्रदान की जावेगी |
5. उपरोक्त उल्लेखित किसी एक या एक से अधिक संवर्गो के अधिन आयु में छूट दिये जाने के उपरांत भी संघ के सेवा हेतु पात्र होने के लिये अधिकतम आयु किसी भी दसा में 45 वर्ष से अधिक नही होगी ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG FOREST DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ वन विभाग जिला महासमुंद में बारहवीं एवं कंप्यूटर पास के लिए वेकेंसी, CHHATTISGARH VAN VIBHAG VACANCY 2023
0 Comments