CG DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा में डाटा एंट्री ऑपरेटर सह वाटरशेड सचिव की वेकेंसी
छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्यांण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर- 492002 में दिये गए निर्देशानुसार छ.ग. राज्य हेतु वाटरशेड सचिव नियुक्त करने की अनुमति प्रदान की गई है। के परिपालन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - जलगहण विकास घटक - 2.0 WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले के सक्ती विकासखंण्ड में एक स्वीकृत परियोजनांतर्गत माईक्रोवाटरशेड सचिवों (संविदा) के एक पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
विभाग
कार्यालय, उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - जलग्रहण जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
10 पद
रिक्त पदों के नाम
सचिव
अनिवार्यता / योग्यता
(अ) 12 वीं पास।
(ब) माईकोवाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी
आवेदन कैसे करें
उप संचालक सह परियोजना प्रबंधक WCDC जांजगीर जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ के पते पर आवेदन करें
नियम एवं शर्तें
रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन क्रमाक एवं दिनांक उल्लेख करना तथा स्वप्रमाणित छायप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
अपूर्ण, एंव त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नही दी जावेगी । ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेगें ।
नियुक्ति हेतु सिफारिश कराने वाले किसी भी प्रकार का दबाव डलवाने वाले आवेदक का आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा।
उपरोक्त वांछित योग्यता न रखने वाले उम्मीदवार आवेदन न करें ऐसे आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
लिफाफे के ऊपर आवेदित पद एवं परियोजना / विकास खण्ड का नाम अवश्य लिखें।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DATA ENTRY OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा में डाटा एंट्री ऑपरेटर सह वाटरशेड सचिव की वेकेंसी, JANJGIR CHAMPA COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023
0 Comments