BILASPUR GOVERNMENT JOBS 2023 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में नेट सेट स्लेट पीएचडी पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
पंडित सुन्दरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़, बिलासपुर में स्ववित्तीय मद में सीधी भर्ती से भरने हेतु पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में निम्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
विभाग
पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर कोनी मार्ग, बिलासपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
03 पद
(वेतन मैट्रीक्स अकादमिक लेवल - 10)
रिक्त पदों के नाम
सहायक क्षेत्रीय निदेशक
आरक्षण :- परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि को शासन द्वारा लागू आरक्षण का लाभ छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासियों को प्राप्त होगी
अनिवार्यता / योग्यता
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार सहायक प्राध्यापक की योग्यता
1. कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में निष्णात उपाधि अथवा समतुल्य पेशेवर उपाधि ।
2. अभ्यर्भियों द्वारा निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने के अध्यधीन विश्वविद्यालयों में सहायक आचार्य अथवा समकक्ष पदों पर भर्ती और नियुक्ति के लिए NET / SLET / SET की अपेक्षाओं से छूट प्राप्त होगी :-
(क) अभ्यर्थी को Ph.D. की उपाधि नियमित पद्धति से प्रदान की गई हो
(ख) Ph.D. शोध प्रबंध का बाहृय परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया गया हो
(ग) Ph.D. के लिए अभ्यर्थी की मौखिक परीक्षा आयोजित की गई हो;
(घ) अभ्यर्थी ने अपने Ph.D. कार्य से पत्रों को जिनमें से कम से कम एक रेफरीड जर्नल में प्रकाशित हुआ हो;
(ड) अभ्यर्थी ने UGC/ICSSR / CSIR अथवा इसी प्रकार की एजेंसी द्वारा प्रायोजित वित्तपोषित विचार गोष्ठियों में अपने Ph.D. कार्यों के आधार पर कम से कम दो शोध पत्रों को प्रस्तुत किया हो।
वांछित योग्यता :-
1. मुक्त विश्वविद्यालय में कार्य करने का अनुभव
BILASPUR GOVERNMENT VACANCY 2023 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में नेट सेट स्लेट पीएचडी पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
आवेदन की अंतिम तिथि
14/02/2023
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि
20/01/2023 को मध्यान्ह 12:00 बजे से
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि
09/02/ 2023 रात्रि 11:59 बजे तक
अभिक्षमता परीक्षा की तिथि
05/03/2023 प्रातः 10:00 से 11:30 बजे तक
आवेदन कैसे करें
ऑनलाईन भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों के साथ कुलसचिव, पं सुन्दरलाल शर्मा मुक्त यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़, बिलासपुर के पते पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से दिनांक 14/02/2023 अपरान्ह 05:30 बजे तक प्राप्त होना अनिवार्य है।
बिलासपुर वेकेंसी में आवेदन करने के लिए आवेदन-पत्र का प्रारूप, शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.pssou.ac.in पर उपलब्ध है। इस भर्ती में अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नही किया जाएगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
BILASPUR GOVERNMENT JOBS 2023 | बिलासपुर छत्तीसगढ़ में नेट सेट स्लेट पीएचडी पास सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी, BILASPUR SARKARI NAUKRI 2023, BILASPUR JOB
0 Comments