NEW EDUCATION POLICY 2023 | शिक्षा के क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव नई शिक्षा नीति व्यवस्था अगले सत्र से
छत्तीसगढ़ में नई व्यवस्था अगले सत्र से, कोई भी एक भाषा में दे सकेंगे परीक्षा
अब 12वीं में दो भाषा पढ़ने की अनिवार्यता खत्म, इस शिक्षा नीति में हिंदी या इंग्लिश के साथ आईटीएवं हेल्थ केयर जैसे प्रोफेशनल कोर्स पढ़ने की सुविधा
छत्तीसगढ़ में अगले सत्र यानी 2023-24 से बारहवीं सीजी बोर्ड में बड़ा बदलाव होगा। इसके तहत छात्रों को केवल एक ही भाषा में परीक्षा होगी। दरअसल, अब तक साइंस, आर्ट्स व कामर्स स्ट्रीम में तीन मुख्य विषय के अलावा दो भाषा के पेपर देने पड़ते हैं।
इनमें मूल विषयों के साथ हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत जैसे भाषा के विषय हैं। अधिकांश छात्र हिंदी व अंग्रेजी को चयन किया करते थे। लेकिन नए सत्र से अब कोई छात्र चाहे तो एक भाषा को मुख्य पेपर में और एक को ऑप्शनल रख सकेंगे। वैकल्पिक विषय के नंबर नहीं जुड़ेंगे, इसलिए इसमें कोई फेल नहीं होंगे
NEW EDUCATION POLICY 2023 | शिक्षा के क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव नई शिक्षा नीति व्यवस्था अगले सत्र से
अगले सत्र से 12वीं में पास होने वाले छात्र ज्यादा होंगे
नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 से भाषा को लेकर नई व्यवस्था की पहल की शुरुआत की जा रही है। तब आगे बारहवीं में पास होने वाले छात्र भी बढ़ेंगे। दरअसल, दो भाषा की अनिवार्यता की वजह से अधिकांश छात्र हिंदी व इंग्लिश का ही चयन आसानी से करते हैं। पिछले पांच वर्षों के रिजल्ट का आंकड़ा देखा जाए तो कोरोना काल को छोड़कर अन्य वर्ष में 22 से 24 प्रतिशत तक छात्र फेल हुए थे। इनमें से भी अधिकांश छात्र इंग्लिश विषय में फेल हुए थे।
इस तरह दो भाषा की अनिवार्यता खत्म होने से पास होने वाले ऐसे छात्र बढ़ेंगे नहीं । 12वीं बोर्ड में हर साल करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होगी इसमें दोनों भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य है। इस वर्ष यह छूट नहीं दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसरों का कहना है कि नए सत्र से जब कक्षाएं शुरू होगी तब यह व्यवस्था लागू होगी। इसमें फायदा छात्रों को मिलेगा। क्योंकि, एक भाषा की जगह वे बोर्ड से निर्धारित दस प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में से किसी एक का चयन कर सकेंगे। और विशेष बात यह कि यही नहीं छात्र यदि चाहे तो स्वेच्छा से दूसरी भाषा को अतिरिक्त विषय के साथ चुन सकते हैं ।
एक भाषा की मिलेगी छूट
12वीं के भाषा के दो विषयों में से एक भाषा के स्थान पर नवीन व्यावसायिक विषय मनपसंद लिया जा सकता है। छात्र को दो भाषा में से एक भाषा में छूट दी जा रही है। गौरतलब है कि कक्षा बारहवीं में कुल 13 भाषाएं हैं। इनमें से ही किसी दो भाषा का चयन करना पड़ता था। यह भाषाएं इस प्रकार हैं, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, तमिल, मलयालम और उड़िया ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
NEW EDUCATION POLICY 2023 | शिक्षा के क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव नई शिक्षा नीति व्यवस्था अगले सत्र से, NAI SHIKSHA NEETI, NEW SHIKSHA NEETI, SHIKSHA
0 Comments