DKS HOSPITAL RAIPUR VACANCY 2023 | डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी
राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) के अंतर्गत रिक्त 3 पदों की पूर्ति हेतु भर्ती किया जाना है। उक्त विज्ञापन की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.eghealth.nic.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है, जिसकी अंतिम तिथि 31/01/2023 संध्या 5.00 बजे तक है।
रायपुर स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तरीय भर्ती करने वाले संस्था
कार्यालय राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO)
Ph. No. : +917354545454 Email Id :- sotto-cg@cg.gov.in
प्रथम तल, अकेडमिक ब्लॉक बी-2. दाऊ कल्याण सिंह (डी.के.एस)
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भवन परिसर, रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 3 पद
सभी में एक-एक पद
दाऊ कल्याण सिंह सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
Consultant (IEC/Media)
bachelor degree in mass communication
salary 60000
Consultant cum Transplant Coordinator
master degree in public health
salary 35000
Programme Assistant cum Data Entry Operator
bachelor in computer application
salary 25000
आवेदन की अंतिम तिथि
31/01/2023
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
उक्त पदों के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में तैयार कर दिनाँक 31/01/2023 को शाम 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, बिजली ऑफिस चौक, कालीबाड़ी, रायपुर - 492001 के पते पर भेजा जाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र / अभ्यावेदन अथवा प्रस्तुत दस्तावेज पर अनिवार्य रूप से किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा नहीं किए जाएँगे।
DKS HOSPITAL RAIPUR VACANCY 2023 | डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी
नियम एवं शर्तें
प्रत्येक पद हेतु (पृथक-पृथक आवेदन का प्रारूप www.cghealth.nic.in में उपलब्ध है) में प्रस्तुत करना होगा। संबंधित वेबसाईट
प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
प्रकाशन तिथि से निर्धारित तिथि तक समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताएँ पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में बाद की तिथि में प्रमाण पत्र स्वीकर नहीं किए जाएँगे।
आवेदन पंजीयन के समय आवेदन पत्र के साथ UGC AICTE से मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता (संबंधित डिग्री सर्टीफिकेट, शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची) जाति मूल निवासी अनापत्ति, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छायाप्रतियाँ अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
जन्म तिथि हेतु 10+2 (दसवीं) के प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में पृथक से किया जाएगा। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जाएगी।
प्रत्येक पद के लिए अधिकतम 10-10 अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। किसी भी पद के लिए 10 से अधिक पात्र आवेदक होने पर निम्नानुसार शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।
पदों हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी (Chhattisgarh Domicile) अनिवार्य है।
DKS HOSPITAL RAIPUR VACANCY 2023 | डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी
भर्ती के संबंध में अन्य शर्ते :-
मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जाँच की जाएगी। इसमें सही पाए जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
चयन के पश्चात् भी किसी भी समय किसी पत्र / प्रमाण पत्र या अन्य त्रुटि दोनों पक्षों से (किसी भी पक्ष की ओर से पाये जाने की अवस्था में नियमानुसार सेवा से पृथक किए जाने की कार्यवाही की जावेगी।
अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जायेंगे ।
संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का प्रतिवर्ष संचालक राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) द्वारा कार्य मूल्यांकन किया जावेगा। कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में संविदा सेवा अवधि की वृद्धि आगामी वर्ष हेतु की जा सकती है।
साक्षात्कार की तिथि की सूचना केवल वेबसाईट के माध्यम से दी जावेगी तथा केवल शॉर्टलिस्टेट उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार हेतु बुलाया जावेगा। जिसकी सूचना केवल वेबसाईट के माध्यम से ही दी जावेगी। परिणाम / चयन सूची भी केवल विभागीय वेबसाईट पर ही जारी किया जावेगा।
प्रतीक्षा सूची जारी किए गए दिनाँक से 1 वर्ष तक के लिए वैध रहेगी।
आवेदक को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
संचालक राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) को यह अधिकार है कि वह बिना किसी कारण बताए किसी या समस्त आवेदनों को अमान्य अथवा निरस्त कर सकते हैं तथा संपूर्ण चयन प्रक्रिया को भी निरस्त कर सकते हैं।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
DKS HOSPITAL RAIPUR VACANCY 2023 | डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी, DKS RAIPUR VACANCY 2023, CG HEALTH JOBS
0 Comments