Type Here to Get Search Results !

CGPSC EXAM CALENDAR 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा होने वाली परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी

CGPSC EXAM CALENDAR 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा होने वाली परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी

व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर ) परीक्षा - 2022 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना


व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर ) परीक्षा - 2022 की लिखित परीक्षा दिनांक 26 फरवरी 2023 (रविवार) को 03 जिलों क्रमशः बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, रायपुर (छ.ग.) के - निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसकी समय-सारिणी निम्नानुसार है:-

26.02.2023

SUNDAY

10:00 A.M. TO 12:00 Noon


CGPSC EXAM CALENDAR 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा होने वाली परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी


छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन कराने वाले विभाग

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर (छ०ग०) दूरभाष (का.) 0771-2439564, फैक्स: 0771-2331525, 2446556 वेबसाईट: www.psc.gov.in


भर्ती परीक्षा का नाम 

व्यवहार न्यायाधीश 

अनिवार्यता / योग्यता 

टीप:- उक्त परीक्षा में ऋणात्मक अंक (Minus Marking) का प्रावधान नहीं है एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए 01-01 अंक निर्धारित है।

इस सिविल जज की परीक्षा हेतु आयोग द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के 10 दिवस पूर्व जारी किया जावेगा। अभ्यर्थी वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र व्यक्तिशः नहीं भेजा जायेगा।


नियम एवं शर्तें

"व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2022 दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु महत्वपूर्ण सूचना"


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर) परीक्षा- 2022 के कुल 48 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन क्रमांक 29 / 2022/ परीक्षा / दिनांक 08.12.2022 जारी कर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12/12/2022 से 31/12/2022 तक निर्धारित की गई है। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 26 फरवरी 2023 (रविवार) को 03 जिलों क्रमशः - बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, रायपुर (छ.ग.) के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी है।

02/ वर्तमान में जारी व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर) परीक्षा 2022 में दिव्यांगजनों को सह-लेखक की सुविधा दिये जाने / अथवा रखे जाने की अनुमति दिये जाने संबंधी शुद्धि पत्र क्रमांक 18 / 2022 / परीक्षा / दिनांक 09.12.2022 में निम्नानुसार निर्देश जारी किये गये हैं- -

(1) छत्तीसगढ़ निःशक्तजन श्रेणी के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में यथास्थान स्पष्ट उल्लेख कर प्रमाण पत्र का क्रमांक, दिनांक, जारीकर्ता का पदनाम एवं अन्य जानकारी का स्पष्ट उल्लेख करें।




CGPSC EXAM CALENDAR 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा होने वाली परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी




(ii) आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 तथा भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का पत्र क्रमांक F.No. 29-6/2019-DD-III Dated 10/08/2022 के अनुसार अभ्यर्थी को प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 पर दिए गए प्रपत्र के अनुसार किसी सरकारी स्वास्थ्य देखभाल संस्था के मुख्य चिकित्सा अधिकारी / सिविल सर्जन / चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने पर कि संबंधित उम्मीदवार लिखने में शारीरिक रूप से अक्षम है तथा उसकी ओर से परीक्षा लिखने के लिए सह लेखक की सेवाएं लेना अपरिहार्य है, उसे सह लेखक के उपयोग की अनुमति दी जा सकेगी। 

अभ्यर्थी स्वयं नियमानुसार सह लेखक की व्यवस्था कर सकते है अथवा जिला / संभाग कार्यालय से सहलेखक उपलब्ध कराने हेतु निवेदन कर सकते है।

(iii) स्वयं के अथवा जिला / संभाग कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए सह लेखक की योग्यता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता मापदंड से कम होनी चाहिए 

तथापि सह लेखक की योग्यता सदैव मैट्रिक अथवा इससे अधिक होनी चाहिए अपना सह लेखक लाने या जिला / संभाग कार्यालय को इसके लिए अनुरोध करने संबंधी विवेकाधिकार उम्मीदवार का है परीक्षा में सह लेखक की सुविधा लेने वाले अभ्यर्थी जो जिला / संभाग कार्यालय से सह लेखक प्राप्त करना चाहते हो अथवा स्वयं सह लेखक लाना चाहते हो तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन के पश्चात डेशबोर्ड में उपलब्ध प्रपत्र-1 प्रपत्र-2 प्रपत्र 3 एवं प्रपत्र 4 पर उपलब्ध प्रारूप में प्रमाण-पत्र तैयार कर प्रपत्र-1 में सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर प्राप्त कर प्रपत्र-2 व प्रपत्र 3 में परिक्षार्थी के हस्ताक्षर, प्रपत्र 4 में सहलेखक के हस्ताक्षर के साथ अपने पास सुरक्षित रखा जाना है 

जिला / संभाग कार्यालय से सहलेखक प्राप्त करने अथवा स्वयं अपने सह लेखक को परीक्षा दिवस के दिन अपने साथ ले जाने हेतु अभ्यर्थी को पूरी तरह से भरे हुए एवं हस्ताक्षरित (सक्षम अधिकारी, सहलेखक एवं स्वयं जो भी लागू हो)










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CGPSC EXAM CALENDAR 2023 | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा होने वाली परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी, CG PSC EXAM CALENDAR 2023, PSC EXAMS 2023

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom