Type Here to Get Search Results !

CG ROJGAR 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आठवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार के लिए वेकेंसी

CG ROJGAR 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आठवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार के लिए वेकेंसी

राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कँप हेतु निःशुल्क प्रेस विज्ञप्ति जारी करने बाबत्।

विषयान्तर्गत लेख है कि छ०ग० राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन अपेरल, बैंकिंग एवं फायनेंसियल, आई टी हेल्थकेयर टुरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी, लॉजिस्टिक मेनुफेक्चरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी सेक्टर अंतर्गत विभिन्न कंपनियों से प्राप्त 46,616 रिक्त पदों हेतु किया जा रहा है।

अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 10.12.2022 तक अपना नाम पिता का नाम, मोबाईल नम्बर, आवेदित सेक्टर का नाम आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हों / नहीं इत्यादि की जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण सरगुजा में उपस्थित होकर अथवा व्हाट्सअप नंबर अरशद मेहताब 9926171930 एवं विशाल शर्मा 7566524827 पर कार्यालयीन समय पर या google forra link-http://forms.gle/qw8z6hKboDABRYWs7 या

https://cssda.cg.nic.in/ Global/PlacementCamp.asp? एवं रोजगार सेवा के विभागीय वेबसाइट www.cgemployment.gov.in पर जानकारी प्रेषित कर राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं। 

रिक्तियों की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण सरगुजा के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट https://surgia.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।



CG ROJGAR 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आठवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार के लिए वेकेंसी



CG ROJGAR 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आठवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार के लिए वेकेंसी


सरगुजा जिले में रोजगार मेला वाले विभाग का नाम

कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, सरगुजा

( स्टेट स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी ) लाईवलीहुड कॉलेज भवन, गाँधी चौक अम्बिकापुर, सरगुजा, छत्तीसगढ़ 497001 Email - dsda-surguja@cg.gov.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 46616 पद 

जिला सरगुजा रोजगार मेला मेगा प्लेसमेंट कैंप में रिक्त पदों के नाम 

विभिन्न पद 

योग्यता / अनिवार्यता 

आठवीं
दसवीं 
बारहवीं 
आईटीआई 
ग्रेजुएशन

आवेदन की अंतिम तिथि 

10.12.2022

सरगुजा रोजगार मेला वेकेंसी में आवेदन कैसे करें 

अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 10.12.2022 तक अपना नाम पिता का नाम, मोबाईल नम्बर, आवेदित सेक्टर का नाम आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हों / नहीं इत्यादि की जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण सरगुजा में उपस्थित होकर अथवा व्हाट्सअप नंबर अरशद मेहताब 9926171930 एवं विशाल शर्मा 7566524827 पर संपर्क करें  

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री













विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522

CG ROJGAR 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आठवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार के लिए वेकेंसी, SURGUJA MEGA PLACEMENT 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom