CG PLACEMENT CAMP 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार समेत कई जिलों में 46616 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप 5 दिसम्बर को
बलौदाबाजार छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन में 46 हजार नौकरियों के लिए लगेगा कैम्प
विषय :- राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला हेतु निःशुल्क प्रेस विज्ञप्ति जारी करने बाबत् ।
विषयांतर्गत लेख है कि छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वधान में "राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन विभिन्न सेक्टर अपेरल, बैकिंग एवं फायनेसियल, आई टी हेल्थकेयर, टुरिजम एवं हॉस्पिलिटी, लॉजिस्टिक मेनुफेक्चरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी के अन्तर्गत विभिन्न कम्पानियों से प्राप्त 46,616 रिक्तयों हेतु दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में सम्भावित है।
CG PLACEMENT CAMP 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार समेत कई जिलों में 46616 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप 5 दिसम्बर को
विभाग का नाम
राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बलौदाबाजार (छ0ग0)
दूरभाष न० 07727299443
ई मेल -employmentexchange.balodabazar@gmail.com
स्टेट स्किल CSSDA
स्टेलपमेंट CSSDA
कार्यालय, जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला - बलौदाबाजार-भाटापारा (छ0ग0)
फोन नं. 07727-299265 / E-mail:- cssda.balodabazar@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 46616 पद
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रोजगार मेला के लिए रिक्त पदों के नाम
"मेगा रोजगार मेला में विभिन्न योग्यताधारी जैसे:- आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बी.ई. आदि आवेदक सम्मिलित हो सकते है।
अपेरल, बैकिंग व फायनेंसियल, आईटी, हेल्थकेयर, टूरिज्म व हॉस्पिटलिटी, लॉजिस्टीक, मेनुफेक्चरिंग, रिटेल व सिक्योरिटी सेक्टर अंतर्गत विभिन्न कंपनियों से प्राप्त 46 हजार 616 रिक्तियों के लिए किया जा रहा है।
योग्यता / अनिवार्यता
इस हेतु आवेदकों को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बलौदाबाजार में निर्धारित तिथि 5.12.2022 को दोपहर 1.30 बजे तक दिये गये गुगल लिंक में एवं उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
5.12.2022
छत्तीसगढ़ रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप में आवेदन कैसे करें
अतः आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाईल नम्बर, लिंग, जन्म तिथि, आधार कार्ड नम्बर, पता, जिला, अन्तिम शैक्षणिक योग्यता, कौशल प्रशिक्षण- (हॉ / नहीं) सेक्टर का नाम जीवित रोजगार पंजीयन कमांक इत्यादि की जानकारी दिये गये गुगल लिंक https://forms.ele/LuYLJLWOTPXYwWh6 में अपना फार्म भर सकते है।
रिक्तियों को विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय का दुरभाष नम्बर 07727299443 एवं 769722818, 9827168832, 9926769179 पर सम्पर्क कर सकते है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG PLACEMENT CAMP 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार समेत कई जिलों में 46616 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप 5 दिसम्बर को, BALODABAZAR ROJGAR MELA 2022
0 Comments