CG AYURVED VIBHAG 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास के लिए वेकेंसी
कार्यालय, छत्तीसगढ राज्य आयुष सोसायटी, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20.12.2022 तक आमंत्रित किये जाते है। रिक्तयों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैं
विभाग का नाम
07774-220199 07774-220199
cgayushsarguja@gmail.com
कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला - सरगुजा (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
आयुर्वेद विभाग सरगुजा वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
योगा सहायक
योग्यता / अनिवार्यता
1. योगा सहायक संविदा पद हेतुः- संविदा वेतन एकजाई एक मुश्त 8000 रू. प्रतिमाह देय होगा ।
शैक्षणिक योग्यता
1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवी उत्तीर्ण ।
2. अभ्यार्थी शारीरिक रूप से निःशक्त न हो।
नियम व शर्ते :-
1. आवेदक सरगुजा जिले का मूल निवासी होना चाहिए।
2. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01/01/2022 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला / पुरुष / विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा तथा निःशक्त आदि को अधिकतम आयु सीमा में शासन द्वारा नियमानुसार देय अतिरिक्त छूट का लाभ प्राप्त होगा, किंतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
3. चयन मेरिट के आधार पर किया जावेंगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
20/12/2022
सरगुजा आयुर्वेद विभाग वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 20/12/2022 तक सांय: 05.00 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेगे तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश
विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये सरगुजा जिले के मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG AYURVED VIBHAG 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास के लिए वेकेंसी
सरगुजा आयुर्वेद विभाग भर्ती के लिए अन्य नियम एवं शर्तें
छ.ग. सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1965 के नियम 05 एवं 06 की पात्रता / अर्हताएं रहेगी।
लिफाफे के उपर पद का नाम वर्ग के लिए आवेदन पत्र" आवेदक का नाम व पता स्पष्ट रुप से अवश्य लिखा जावें। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य विवरण कार्यालयीन समय में जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय सरगुजा के सूचना पटल पर देखे जा सकते है।
उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारुप में ही करें अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा।
विवाहित महिला उम्मीदवारों को / उपनाम परिवर्तन संबंधी दस्तावेज / शपथपत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
शासकीय / अर्धशासकीय अथवा किसी निजी संस्थाओ में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों का नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर चिपकाया जावे।
आवेदन के साथ संलग्न समस्त छायाप्रतियां स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा।
कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा ।
कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान है, जिनमें एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।
चयन उपरान्त यदि कोई जानकारी असत्य पायी जाती है तो कि गई नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी तथा संबंधित के विरूध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
नियुक्ति हेतु सिफारिस करने वाले किसी भी प्रकार का दबाव डलवाने वाले आवेदक का आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा।
किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय नियुक्तिकर्ता अधिकारी का होगा ।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG AYURVED VIBHAG 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा आयुर्वेद विभाग में आठवीं पास के लिए वेकेंसी, 8TH PASS VACANCY IN SURGUJA 2022, CG JOBS
0 Comments