Type Here to Get Search Results !

BEMETARA 8TH PASS VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी

BEMETARA 8TH PASS VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी

संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर छत्तीसगढ़ के अनुसार इस जिले में आयुष योगा वेलनेस सेंटर हेतु 01 योग सहायक (संविदा) के पद हेतु छ.ग. के स्थानीय निवासियों से आवेदन पत्र दिनांक 27.12.2022 सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। रिक्तयों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैं-


BEMETARA 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी


बेमेतरा जिला वेकेंसी वाले विभाग का नाम

कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला - बेमेतरा छत्तीसगढ

रिक्त पदों की संख्या

कुल 1 पद 

बेमेतरा आयुर्वेद विभाग  वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

योग सहायक (संविदा)

योग्यता / अनिवार्यता 

आठवी परीक्षा उत्तीर्ण

8000/- प्रतिमाह


आवेदन की अंतिम तिथि 

27.12.2022


बेमेतरा आठवीं पास वेकेंसी वेकेंसी में आवेदन कैसे करें 

वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची का स्व प्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीद्वार का आवेदन दिनांक 27.12.2022 को सायं 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, बेमेतरा (छ.ग.) कलेक्टर कार्यालय के पीछे, जिला पंचायत परिसर, बेमेतरा (छ.ग.) 491335 के पते पर अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए, व्यक्तिगत रूप से सीधे कार्यालय में जमा आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं जावेगा।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



BEMETARA 8TH PASS VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी


अन्य नियम एवं शर्तें

योग सहायक के मुख्य कार्य :-

1. प्रतिदिन योगाभ्यार्थियों हेतु योगामेट, दरी इत्यादि को बिछाना, साऊण्ड सिस्टम लगाना एवं

प्रशिक्षण उपरांत सुव्यवस्थित कर संधारित करना ।

2. आयुष योगा वेलनेस सेंटर में साफ-सफाई की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभाना ।

3. योग प्रशिक्षक की अनुपस्थिति में केन्द्र की व्यवस्था बनाये रखना । समय-समय पर योग चिकित्सक एवं अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करना ।

आयु सीमा :-

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01/11/2022 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए, छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

अनुसुचितजाति / अनुसूचितजनजाति / अन्यपिछड़ावर्ग / महिला / पुरुष / विधवा / परित्यक्ता, तलाकशुदा / विकलांग एवं संविदा कर्मचारी आदि को अधिकतम आयु सीमा में शासन द्वारा

नियमानुसार देय अतिरिक्त छूट का लाभ प्राप्त होगा, किंतु इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 3-1 / 2016 / 1-3 नया रायपुर, दिनांक 11. 01.2017 के अनुसार केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय महिलाओं के लिए उच्चतर आयु 10 वर्ष की छूट होगी।

किसी भी उम्मीदवार को एक से अधिक आधार पर छुट का लाभ दिये जाने के उपरान्त भी अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

आवेदन पत्र विज्ञापन में दर्शाये प्रारूप अनुसार A4 साईज में किया जावे। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से बिना काट-छांट के साफ अक्षरों में भरा जाना चाहिए आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है।

लिफाफे के ऊपर योग सहायक के पद के लिए आवेदन तथा विज्ञापन क्रमांक एवं दिनांक अवश्य लिखा जावे। आवेदक का नाम व पता स्पष्ट रूप से अनिवार्यतः लिखा जावे। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

भर्ती प्रक्रिया में बेमेतरा जिला के पात्र मूल निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी। जिले में पात्र मूल निवासी नही मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा।

जन्म तिथि दर्शाने वाली शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी, तथा ऐसे आवेदन

पत्र अमान्य कर दिए जावेगें ।

योग सहायक की सेवा संविदा नियम 2012 के तहत् शासित होगी। मासिक समेकित एक मुश्त संविदा मानदेय दिया जावेगा ।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


BEMETARA 8TH PASS VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा में आठवीं पास योग सहायक की वेकेंसी, BEMETARA VACANCY 2023, BEMETARA JOBS 2023, BEMETARA 8TH JOB

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom