Type Here to Get Search Results !

PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन

PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन

PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 : पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पी.जी. डिप्लोमा / शास्त्री / आचार्य परीक्षाएँ (वार्षिक) की मुख्य परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले एवं अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों के नियमित एवं अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक हेतु पात्रतानुसार परीक्षार्थियों के लिये पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के सम्बद्ध महाविद्यालयों / अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रम - डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स, यूरोपियन लैग्वेजेस, एशियन लैग्वेजेस, बी.पी.ई., बी.लिब.आई.एस.सी. एवं महाविद्यालयों / अध्ययनशालाओं के संबंधित पाठ्यक्रमों के स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर के अमहाविद्यालयीन परीक्षाओं के लिए पात्र परीक्षार्थियों हेतु पात्रतानुसार ऑनलाईन पद्धति द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.prsuuniv.in द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है :-


PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन


PTRSU EXAM FORM 2022-2023 विभाग का नाम

पंoरविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ0ग0)

visit us: www.prsu.ac.in

E-Mail: rsuexam@gmail.com 

PRSU EXAM 2022-23 परीक्षा का नाम

स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पी.जी. डिप्लोमा / शास्त्री / आचार्य परीक्षाएँ (वार्षिक) 

की मुख्य परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले एवं अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों के नियमित एवं अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक हेतु पात्रतानुसार परीक्षार्थियों के लिये पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के सम्बद्ध महाविद्यालयों / अध्ययनशालाओं में संचालित पाठ्यक्रम - 

डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स, यूरोपियन लैग्वेजेस, एशियन लैग्वेजेस, बी.पी.ई., बी.लिब.आई.एस.सी. एवं महाविद्यालयों / अध्ययनशालाओं के संबंधित पाठ्यक्रमों के स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर के अमहाविद्यालयीन परीक्षा


PRSU EXAM 2022-23 में आवेदन की अंतिम तिथि 

 परीक्षा शुल्क - इंटरनेट बैकिंग / डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा किये जा सकते है।) 

1. निर्धारित शुल्क के साथ (बिना विलम्ब शुल्क ) 01/12/2022 से 24 / 12 / 2022 तक

2. निर्धारित शुल्क एवं रू. 100/- विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि -
25/12/2022 से 31/12/2022 तक

PRSU ONLINE APPLY LINK 2022-23 में आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें 
नीचे लिंक दिया गया है  

PRSU EXAMS 2022-23 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन


पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परीक्षा 2022-23 से सम्बंधित अन्य नियम एवं शर्तें

टीप :- निर्धारित तिथि के पश्चात् परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति नहीं दी जावेगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर / डिप्लोमा / पी. जी. डिप्लोमा के पात्र परीक्षार्थियों की ऑनलाइन द्वारा परीक्षा फार्म भरने हेतु निर्देश:- वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु फार्म भरने का कार्य Student द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.prsuuniv.in के माध्यम से किया जावेगा। फार्म भरने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी:- 

1. सबसे पहले वेबसाईट में दिये गये “ Create User ID" विकल्प का प्रयोग करके “ User ID" प्राप्त करेंगे।

2. Login करने के उपरांत Annual Exam. From विकल्प का प्रयोग करके फार्म भरेंगे और Online Fee Payment करेंगे।

3. Fee Payment के बाद Exam. From कि कॉपी प्रिंट करके अपने पास रखेगें तथा अपने संबंधित परीक्षा केन्द्र में जाकर रू. 30/- अग्रेषण शुल्क राशि प्रति छात्र के हिसाब से जमा करेगें।

4. यदि किसी भी प्रकार की समस्या ऑनलाईन फार्म भरने के समय आती हो, तो मोबाईल नं.- 9304963349 एवं 7091874803 पर अपनी समस्या का निदान कर सकते है अथवा ई-मेल द्वारा prsuunivhelpdesk@gmail.com पर अपनी समस्या भेज कर समाधान कर सकते हैं।

1- नियमित परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन भरने की पात्रता :-

1. सत्र 2021-22 के लिये जिन नियमित छात्र - छात्राओं ने संबंधित महा0 में पात्रतानुसार स्थायी रूप से प्रवेश लिया है और उनकी कक्षा में उपस्थिति 75% है, वे छात्र-छात्रायें ही नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन से भरने के लिये पात्र होंगे, यदि वे शेष सभी अन्य आवश्यक शर्ते प्रावधानानुसार पूरी करते हों।



PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन



सभी स्नातक स्तर के द्वितीय व तृतीय वर्ष परीक्षार्थियों के लिए पूर्व कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ- साथ पूर्व की परीक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है अतएव अनिवार्य विषयों / प्रश्नपत्रो के साथ यदि वह परीक्षार्थी पर्यावरण अध्ययन में अनुत्तीर्ण है, तो वह पर्यावरण अध्ययन का भी चयन करे इसके लिए उन्हें रूपये 180/- अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ज्ञातव्य है कि स्नातक स्तर में पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरान्त ही उपाधि प्रमाण-पत्र मान्य होगी।

अन्य विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों से पात्रता एवं प्रवजन प्रमाण पत्र :- छ.ग. के बाहर के अन्य प्रदेश / केन्द्र शासित प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की अंतिम भाग की परीक्षा उत्तीर्ण है और इसके साथ-साथ संबंधित पाठ्यक्रम के अध्यादेश में उल्लेखित एवं प्रावधानुसार अन्य शर्ते पूरी करते हों तो वे अमहा0 परीक्षार्थी के रूप में ऑनलाईन से स्नातकोत्तर में पूर्व (भाग एक) की परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र होगे। 


छ.ग. के अन्य वि० वि० अथवा छ.ग. के बाहर के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग से पात्रता प्रमाण पत्र लेने के उपरांत ही पात्र होंगे अतः यदि वे ऐसे परीक्षार्थी हैं तो वे पहले पात्रता प्रमाण पत्र बनवा लेवें, पश्चात् निर्धारित अप्रवासन शुल्क रू. 360/- परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त एवं प्रवजन प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ में जमा करेगें। 



PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन



पात्रता प्रमाण पत्र बनवाकर संलग्न नहीं करने की स्थिति में आवेदन निरस्त होता है तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। छत्तीसगढ़ के अन्य विश्वविद्यालय के मान्यता प्राप्त परीक्षार्थियों को विषय संबंधी एकरूपता पात्रता प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।


PTRSU PROVATE AND REGULAR EXAMS ONLINE FORM 2022-23 में कौन आवेदन कर सकता है

अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन भरने की पात्रता :-

1- स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों को अपना आवेदन ऑनलाईन भरने के पूर्व संबंधित महाविद्यालय जिसका वे चयन करते है इसके लिए उन्हें पहले उक्त महाविद्यालय के लिए अपना पंजीयन ऑनलाईन करना होगा। 


इसके लिए उन्हें एक पंजीयन नम्बर दिया जावेगा जिसका उपयोग वे अपने ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करने के समय उपयोग करेंगे।

2- जिन कक्षाओं के विषयों में प्रायोगिक विषय यदि उनके पाठ्यक्रम में हो तो ऐसे अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी अपने प्रायोगिक विषय के लिये महाविद्यालय का चयन करते हुए उक्त महाविद्यालय में अपना पंजीयन करावें, पश्चात् ही वे अपना ऑनलाईन आवेदन करें।

3- स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा देना अनिवार्य है।

4- वे परीक्षार्थी जो पं0 रविशंकर शुक्ल वि०वि० रायपुर (छ.ग.) से स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर की पार्ट परीक्षाओं में उत्तीर्ण है वह स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर की संबंधित पार्ट परीक्षा के लिए पात्र है। यथा यदि वह इस वि.वि. से बी.ए. भाग एक की परीक्षा विगत वर्ष उत्तीर्ण है, तो इस वर्ष की बी. ए. भाग -2 की परीक्षा देने के लिए पात्र है। 


बी०ए०/ बी०एससी० के परीक्षार्थी एक बार पार्ट-1 में जिन विषयों का चयन किये है उन्ही विषयों का चयन पार्ट 2 एवं पार्ट 3 में करेंगे। विषय परिवर्तन करने पर परीक्षा फार्म निरस्त करने योग्य होगा। पात्रता प्रमाण पत्र एवं माइग्रेशन की मूल प्रति परीक्षा आवेदन फार्म के साथ जमा करना अनिवार्य है।



PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन


PRSU EXAM FEES DETAIL 2022-23 परीक्षा शुल्क :-

परीक्षा शुल्क की तालिका महाविद्यालयों में उपलब्ध कराई गई है, तथा वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। तदनुसार परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क की राशि - ( एवं कोई अतिरिक्त शुल्क हो तो जैसे अप्रवासन शुल्क, उपनाम परिवर्तन शुल्क इत्यादि यदि हो तो देय होगा ) - इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त ऑनलाइन से जमा करेंगें। 


परीक्षार्थी ऑनलाईन द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं उपरोक्त बताये अनुसार प्रक्रिया पश्चात् अपनी हार्डकॉपी की कॉपी प्रिंट करके एक प्रति छात्र अपने पास रखेंगे तथा अग्रेषण शुल्क राशि रू. 30 /- (रूपये तीस मात्र ) प्रति छात्र के साथ जमा करेंगे। जिसमें से रू. 15/- (रूपये पन्द्रह मात्र) प्रति छात्र परीक्षा केन्द्र अपने पास रखेंगे 


जिसका उपयोग वे परीक्षा के दौरान निर्धारित मद में व्यय करेंगे (जिसका उल्लेख केन्द्राध्यक्षों को पूर्व में वार्षिक परीक्षा 2022 के समय उपलब्ध करायी गई केन्द्राध्यक्षों को निर्देश पर उल्लेखित है।) एवं रू. 15/- (रूपये पन्द्रह मात्र) प्रति छात्र आसंजित महाविद्यालयों को अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र द्वारा प्रदान किया जावेगा ।

5.1 विश्वविद्यालय कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 15 फरवरी 2002 में लिये गये निर्णयानुसार दृष्टिहीन परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क से छूट दिया जावेगा। परंतु ऑनलाईन पद्धति पर इसकी व्यवस्था दिया जाना संभव नहीं होने के कारण ऐसे परीक्षार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा आवेदन करते समय संपूर्ण शुल्क देना होगा तथा बाद में हार्डकापी के साथ दृष्टिहीन संबंधी सक्षम अधिकारी के प्रमाण पत्र के साथ अपनी परीक्षा शुल्क वापसी हेतु आवेदन करना होगा। पश्चात ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क से छुट की राशि वापस की जा सकेगी।




PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन



PRSU RAIPUR EXAMS 2022-23 में महाविद्यालयों/ परीक्षा केन्द्रों के लिए निर्देश :-

अ. विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त समस्त महाविद्यालय जिसे विश्वविद्यालय द्वारा कक्षाओं / विषयों / छात्र संख्या के अनुसार संबद्धता प्रदान किया गया हो। केवल उन विषयों के ही नियमित परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन पद्धति में भराये जावें ।

ब. महाविद्यालय द्वारा अपने सभी परीक्षार्थियों के नॉमिनल रोल लिस्ट, शुल्क सूची, गोसवारा अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णक्रम के अनुसार अल्फाबेटिकली बनाकर वि.वि. के परीक्षा विभाग में संबंधित कार्यसहायकों के पास अनिवार्य रूप से जमा करावेगें ।

स. प्राचार्य की जिम्मेदारी है कि कृपया वे सूक्ष्मता पूर्वक परीक्षण करने के पश्चात निर्धारित तिथि तक शुल्क सूची, गोसवारा, नॉमिनल रोल लिस्ट, विश्वविद्यालय मे जमा करें।










ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


PTRSU PRIVATE FORM ONLINE APPLIY LINK 2022-23 | रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्राइवेट फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन, PTRSU ONLINE EXAM FORM 2022-23

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom