DISTRICT SESSION COURT RAIPUR RECRUITMENT 2022-23 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में 5वीं 10वीं पास के लिए वेकेंसी
DISTRICT SESSION COURT RAIPUR RECRUITMENT 2022-23 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में 5वीं 10वीं पास के लिए वेकेंसी कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर के अंतर्गत आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों क्रमश: चौकीदार वाटरमेन तथा स्वीपर के निम्नांकित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र कार्यालयीन कार्य दिवसों में आमंत्रित किये जाते हैं :-
पांचवीं दसवीं पास वेकेंसी वाले विभाग का नाम
कार्यालय - जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर (छ.ग.)
रायपुर कोर्ट में रिक्त पदों की संख्या
कुल 24 पद
प्रत्येक में 08 पद
रायपुर न्यायालय वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
चौकीदार
वाटरमेन
स्वीपर
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी
रायपुर जिला न्यायालय भर्ती के लिए योग्यता / अनिवार्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 5वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा | अधिकतम योग्यता 10 वीं होना चाहिए । सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें, साथ ही | यदि किसी अन्य कार्य में विशेषज्ञता रखते हो जैसे ड्रायवर, कुक, इलेक्ट्रिशियन, फर्राश, माली एवं प्लम्बर हो तो उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी ।
आवेदकों की अधिकतम योग्यता 10वीं कक्षा / हाईस्कूल उत्तीर्ण होनी चाहिए अतः 10वीं कक्षा / हाईस्कूल उत्तीर्ण से अधिक योग्यता रखने वाले आवेदक आवेदन न करें । आवेदक यदि कोई विशेष योग्यता रखते हैं जैसे (वाहन चालक, माली, ईलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर कुक) तो आवेदनपत्र के साथ उन्हें विशेष योग्यता प्रमाणपत्र भी संलग्न करना होगा ।
आवेदन पत्र उचित रूप से पाये जाने मात्र से आवेदक साक्षात्कार के लिये आहूत किये जाने का अधिकारी नहीं होगा । रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदनपत्रों की संख्या को देखते हुए माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, रायपुर के व्दारा साक्षात्कार के लिए पात्रता निर्धारण हेतु नियम / प्रक्रिया विहित की जा सकेगी एवं तत्संबंध में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, रायपुर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा तथा आवश्यकता होने पर ही साक्षात्कार लिया जावेगा ।
DISTRICT SESSION COURT RAIPUR RECRUITMENT 2022-23 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में 5वीं 10वीं पास के लिए वेकेंसी
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट रायपुर वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25.11.2022 के कार्यालयीन कार्य दिवस में 5.00 बजे तक
रायपुर कोर्ट वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
टंकित अथवा हस्तलिखित पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र प्रारूप अनुसार हस्ताक्षरित कर स्व-प्रमाणित समस्त शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म / आयु प्रमाण पत्र तथा 5वीं एवं 10वीं कक्षा प्रमाण पत्र) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद "आकस्मिकता स्थापना में जिलाध्यक्ष दर पर वेतन पाने वाले कर्मचारी के पद हेतु आवदेन पत्र - वाटरमेन, चौकीदार, माली अथवा स्वीपर लिखा हो, आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे ।
एक पद के लिये एक ही आवेदनपत्र प्रस्तुत किया जावे, यदि एक आवेदनपत्र में एक से अधिक पदों का उल्लेख किया जाता है तो उस आवेदनपत्र को निरस्त कर दिया जावेगा।
उपरोक्त आवेदन पत्र कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर के कार्यालय में रखे बॉक्स पर केवल शासकीय कार्यदिवसों में डाले जा सकेगें ।
पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
DISTRICT SESSION COURT RAIPUR RECRUITMENT 2022-23 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में 5वीं 10वीं पास के लिए वेकेंसी
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
1- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ।
2- प्रत्येक अभ्यथी पात्र होंगें जिनकी आयु दिनांक 01.11.2022 को 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होगी परन्तु छ०ग० के मूल निवासियों के लिये की आयु कुल मिलाकर 40 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होगी
3- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला एवं निशक्तजनों को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये परिपत्रों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में निम्नानुसार छुट की पात्रता होगी :-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 05 वर्ष
महिला अभ्यर्थियों हेतु 10 वर्ष ।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये गये स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें अनारक्षित वर्ग के विरूद्ध विचारित किया जावेगा ।
आरक्षित पद के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के पश्चात् कार्यभार ग्रहण करते समय राज्य शासन के ज्ञापन दिनांक 29.06.2013 में दिये गये प्रारूप के अनुसार जाति के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका चयन / नियुक्ति निरस्त किया जावेगा ।
एक से अधिक पति / पत्नी न हो, अन्यथा वे नियुक्ति हेतु अनर्ह होंगे ।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
DISTRICT SESSION COURT RAIPUR RECRUITMENT 2022-23 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर में 5वीं 10वीं पास के लिए वेकेंसी, RAIPUR COURT JOB & VACANCY 2022
0 Comments