COMPUTER PASS JOB IN CG JASHPUR 2023 | जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास एवं शैक्षणिक पदों की भर्ती
Walk in interview
नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में अस्थाई नियुक्ति हेतु
डी०एम०एफ० मद के तहत जिला प्रशासन, जशपुर द्वारा संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा (पी.एस.सी.). बैंक पी.ओ. बैंकिंग एवं रेलवे क्लर्क सेना भर्ती (वायु सेना एवं थल सेना) तथा व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है।
उक्त संस्थान हेतु कुल 2 योग्य विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है यह पद पूर्णतः अस्थाई प्रकृति का होगा। विषय विशेषज्ञों के लिए योग्यता, मापदण्ड एवं शर्तें निम्नानुसार होगी. -
COMPUTER PASS JOB IN CG JASHPUR 2022 | जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास एवं शैक्षणिक पदों की भर्ती
विभाग का नाम
नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 2 पद
रिक्त पदों के नाम
विषय विशेषज्ञ (छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान)
1 पद (अनारक्षित महिला)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक / स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया हो । ॥ उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु अभ्यर्थी पूर्ण योग्य एवं दक्ष हो ।
अभ्यर्थियों के पास कम से कम 02 वर्षों का प्रतिष्ठित व्यवसायिक कोचिंग संस्थानों में उत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान अध्यापन का अनुभव हो ।
कंप्यूटर एवम अंग्रेजी का ज्ञान अपेक्षित है ।
कार्य की प्रकृति छत्तीसगढ़ एवम सामान्य ज्ञान के अध्यापन के साथ आवासीय व्यवस्था में सहयोग अपेक्षित है
टेक्निकल विशेषज्ञ
1 पद (अनारक्षित)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B.TECH. या M.E. /M.TECH. या MCA / MSCIT/CS या समकक्ष योग्यता धारी हो ।
उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु अभ्यर्थी पूर्ण योग्य एवं दक्ष हो ।
अभ्यर्थियों के पास कम से कम 02 वर्षों का प्रतिष्ठित व्यवसायिक कोचिंग / अन्य संस्थानों में अध्यापन अनुभव को प्राथमिकता ।
कार्य की प्रकृति - अभ्यर्थी को संस्थान में class लेने के साथ साथ स्मार्ट क्लासरूम के संचालन के लिए ppt बनना. exam पेपर बनाना, चेकिंग, रिजल्ट, एवम अन्य टेक्निकल कार्य लिए जायेंगे तथा आवासीय व्यवस्था में सहयोग अपेक्षित होगा ।
COMPUTER PASS JOB IN CG JASHPUR 2022 | जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास एवं शैक्षणिक पदों की भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि
8 दिसम्बर 2022
आवेदन कैसे करें
जिन अभ्यर्थियों के पास उपरोक्त पदों हेतु निर्धारित योग्यता हो वे अपने बायोडाटा एवं मूल प्रमाण-पत्रों के साथ साक्षात्कार में दिनांक 8 दिसम्बर 2022, दिन- गुरुवार को समय 11.30 बजे से शासकीय राम भजन राय NES महाविद्यालय जशपुर जिला- जशपुर (छ.ग.) में उपस्थित हो सकते हैं।
विस्तृत विवरण www.jashpur.cg.nic.in में देख सकते हैं तथा आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं. अथवा मोबाईल नं. 9479240003 पर सम्पर्क कर सकते है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
वेतन मानदेय चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन (प्रति कालखंड 1000 रुपये जो की 75 मिनट का होगा) तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभागियों की सफलता के आधार पर इंसेंटिव का प्रावधान है जिसे परफॉरमेंस के आधार पर बढ़ाया अथवा कम किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में नवसंकल्प संचालन समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा ।
चयन प्रक्रिया:-
1. डेमो क्लास
2 लिखित परीक्षा
3 साक्षत्कार
उपरोक्त तीनों अथवा कोई एक या दो प्रकार से हो सकते हैं।
नव-संकल्प, शिक्षण संस्थान, जिला प्रशासन, जशपुर द्वारा संचालित एवं आवासीय प्रशिक्षण संस्थान है जो कि जशपुर जिला मुख्यालय में स्थित है। जशपुर जिला छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर में स्थित है तथा झारखण्ड राज्य की सीमा में लगा हुआ है, जशपुर से रांची (झारखण्ड की राजधानी) की दूरी 150 कि.मी. है।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
COMPUTER PASS JOB IN CG JASHPUR 2023 | जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर पास एवं शैक्षणिक पदों की भर्ती, JASHPUR TEACHING POST VACANCY2022, JASHPUR JOB
0 Comments