Type Here to Get Search Results !

CG PRIVATE JOB PLACEMENT AFTER TRAINING 2022 | 705 पदों पर प्लेसमेंट छत्तीसगढ़ दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना में

CG PRIVATE JOB PLACEMENT AFTER TRAINING 2022 | 705 पदों पर प्लेसमेंट छत्तीसगढ़ दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना में

CG PRIVATE JOB PLACEMENT AFTER TRAINING 2022 | 705 पदों पर प्लेसमेंट छत्तीसगढ़ दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना में छत्तीसगढ़ के अधिकतर युवा प्लेसमेंट कैंप जो तुरंत जल्दी ही जॉब दिलाये ऐसे मौके का इंतजार करते रहते है। ऐसे में दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना द्वारा साल भारत छत्तीसगढ़ के अधिकतर सभी जिकों में क्रमवार ऐसे प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला का आयोजन करते रहते हैं जिंसमे मात्र 3-4 माह की ट्रेनिंग कोर्स प्रशिक्षण के बाद जॉब लगाकर दिया जाता है जो अधिकतर प्राइवेट सेक्टर के लिए होता है जिनमे आज तक छत्तीसगढ़ के लाखों युवा लाभ लेकर अपना कैरियर बना चुके हैं। 

और एक बार फिर अभी बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका हैं जिसमे आवेदन करके सिर्फ कुछ दिन ट्रेनिंग लेकर तुरंत जॉब पा सकते हैं। 

पांच जिलों में 8वीं,10वीं पास प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए तीन-चार महीने का प्रशिक्षण शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। 


CG PRIVATE JOB PLACEMENT AFTER TRAINING 2022 | 705 पदों पर प्लेसमेंट छत्तीसगढ़ दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना में



3 महीने के प्रशिक्षण के बाद जॉब / नौकरी लगाकर दिया जायेगा। 


ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंडक्टस कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड का पूर्णता निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम। 


छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप वाले विभाग का नाम

डीडीयू-जीकेवाई


छत्तीसगढ़ कौशल विकास योजना में प्रवेश ली जाने वाली जिला :-

दुर्ग

रायपुर

गरियाबंद

बलौदाबाजार-भाटापारा

बालोद 


छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग के लिए रिक्त पदों / सीट की संख्या

कुल 705 सीट


छत्तीसगढ़ प्राइवेट जॉब के लिए प्रशिक्षण / रिक्त पदों के नाम

1. BPO ( बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग )

2. Sewing Machine Operator (सिलाई मशीन ऑपरेटर)


सेक्टर का नाम - सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (ITES)

साथ ही अन्य तीन विषयों में प्रशिक्षण

1 कम्प्यूटर

2 व्यक्तित्व विकास

3 अंग्रेजी


दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना में प्रवेश के लिए योग्यता / अनिवार्यता

अवधि - 3 से 4 महीना

योग्यता - 8वीं पास, 10 वीं पास


उम्र सीमा - 18 वर्ष से 35 वर्ष (कोई भी महिला/पुरुष)


प्लेसमेंट प्रशिक्षण के दौरान निम्न सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी

यूनिफॉर्म, रहना - खाना, बैग, पेन और नोट पैड, आई.डी.


अन्य सुविधाएं

प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों के लिए टैबलेट एवं कम्प्यूटर की सुविधा

फ्री वाई फाई इंटरनेट 

प्रेक्टिकल पर अधिक से अधिक जोर 

अनुभवी प्रशिक्षक

प्रशिक्षण के उपरांत निश्चित रोजगार

राज्य के न्यूनतम वेतन अनुसार ।


प्राइवेट जॉब प्लेसमेंट कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

06 रंगीन पासपोर्ट फोटो |

बी.पी.एल. कार्ड /RSBY कार्ड की छाया प्रति / मनरेगा जॉब कार्ड। 

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जिस पर जन्म तिथि अंकित हो ।

स्थायी जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

आधार कार्ड


कौशल विकास योजना में आवेदन करने की तिथि

सम्पूर्ण सीट भरने तक 


छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के लिए प्लेसमेंट कैंप में आवेदन कैसे करें

पता:- इंडक्टस, उन्नति भवन सी. आई.टी. कॉलेज अभनपुर रायपुर (छ.ग.) जानकारी लेने का समय प्रातः 09 बजे से संध्या 06 बजे तक आकर या नीचे दिए नंबर में संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। 


संपर्क करें - 

6260784973

6263130203


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री








ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG PRIVATE JOB PLACEMENT AFTER TRAINING 2022 | 705 पदों पर प्लेसमेंट छत्तीसगढ़ दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना में, DDU GKY TRAINING PLACEMENT CAMP

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom