CG DISTRICT JASHPUR COMPUTER PASS JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी
छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर में दिये गए निर्देशानुसार WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत प्रत्येक माईकोवाटरशेड कमेटी में सचिव माईकोवाटरशेड (संविदा) के एक पद पर भर्ती हेतु वर्ष 2021-22 में जिले के 02 विकास खण्ड में कुल 02 परियोजना स्वीकृत हैं। अतएव निम्नानुसार माईक्रोवाटर शेड में सचिव (संविदा) पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है-
विभाग का नाम
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (WCDC) जिला - जशपुर (छ.ग.)
F-56 सिविल लाईन जशपुर छ.ग. पिन कोड - 496331
Email: wedejashpur.cg@gmail.com
कंप्यूटर पास के लिए जशपुर में रिक्त पदों की संख्या
कुल 17 पद
जशपुर कृषि विभाग में कंप्यूटर पास वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
सचिव माईकोवाटरशेड
(संविदा)
योग्यता / अनिवार्यता
(अ) 12 वीं पास
(ब) माईको वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
8/12/2022
जशपुर कंप्यूटर ऑपरेटर वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
प्रमाण पत्र एवं अंक सूची स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन दिनांक 8/12/2022 को सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, उप संचालक कृषि, कृषि विभाग जशपुर (छ.ग.) पिन कोड- 496331 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CG DISTRICT JASHPUR COMPUTER PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी
जशपुर में निकली वेकेंसी के लिए अन्य नियम एवं शर्तें
05 वर्ष से अधिक का अनुभव।
1. संविदा नियुक्ति छग शासन संविदा नियम 2012 में निहित शर्तों के अनुसार की जावेगी।
2. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होंगे।
3. आयु सीमा- आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यून्तम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छुट संबंधी आदेश / निर्देश नुियक्ति के लिये भी लागू होंगे।
4. नियुक्ति की अवधि संविदा नियुक्ति समान्यतः एक वर्ष के लिये होगी WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि परियोजना समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयंमेव समाप्त मानी जावेगी।
5. अवकाश की पात्रता संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष में 18 दिनों का आकस्मिक अवकाश तथा दिनों का ऐच्छिक अवकाश की पात्रता की गणना पूर्ण महीनों के लिये अनुपातिक आधार पर किया जावेगा। गणना में अपूर्ण दिवस को आगामी पूर्ण दिवस से पूर्णाकित किया जायेगा। विश्रामावकाश विभागों में कैलेण्डर वर्ष के तात्पर्य 12 माह की वास्तविक सेवा से लगाया जाएगा।
6. प्रसूति अवकाश- शासन द्वारा संविदा नियुक्त अधिकारी / कर्मचारी के लिये निर्धारित प्रसूति अवकाश की पात्रता होगी।
7. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए संविदा वेतन की कम से कम 10 प्रतिशत राशि जीवन बीमा पेंशन योजना अथवा पी.पी.एफ. में जमा करनी होगी तथा इस बात की सूचना नियुक्ति प्राधिकारी को देनी होगी की कर्मचारी द्वारा किस योजना का वरण किया गया है परन्तु यह प्रावधान सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों पर लागू नही होगी।
8. वेतन- उपरोक्त संविदा सेवा में एकमुश्त मासिक मानदेय राशि 5000.00 रु. देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नही दिया जावेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधिन वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नही होगी।
9. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात संविदा नियक्ति की हैसियत से जितनी अवधि तक सेवा दी गयी है उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार का पेंशन, उपादान, मृत्यु लाभ एवं वित्तीय सहायता की पात्रता नहीं होगी।
10. आवेदन पत्र के साथ प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये छ.ग. मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CG DISTRICT JASHPUR COMPUTER PASS JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर में कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी, JASHPUR COMPUTER PASS VACANCY 2022, JASHPUR VACANCY 2022
0 Comments