Type Here to Get Search Results !

CG DISTRICT BASTAR COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर में लोकसेवा कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

CG DISTRICT BASTAR COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर में लोकसेवा कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

CG DISTRICT BASTAR COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 छत्तीसगढ़ शासन, उद्योग विभाग (सूचना प्रौद्योगिकी) के नियमानुसार लोक सेवा केन्द्र (जिला कार्यालय / तहसील कार्यालय) जिला बस्तर के लिये लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त 06 पद हेतु इच्छुक आवेदकों से दिनांक 30/11/2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।


CG DISTRICT BASTAR COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर में लोकसेवा कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी


लोकसेवा ऑपरेटर भर्ती वाले विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर
जिला ई-गर्वनेंस सोसायटी (DeGs) 
जिला - बस्तर जगदलपुर (छ0ग0) 
mail-bastar.degs@gmail.com

लोकसेवा ऑपरेटर वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या

कुल 6 पद 

बस्तर में भर्ती के लिए रिक्त पदों के नाम 

लोक सेवा ऑपरेटर

लोकसेवा ऑपरेटर वेकेंसी के लिए योग्यता / अनिवार्यता 

लोक सेवा ऑपरेटर के चयन हेतु पात्रता एवं चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-

लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्हता-

1. आवेदक को हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं वर्तमान में अन्य किसी भी कक्षा में नियमित अध्ययनरत ना हो।

2. आवेदक कम्प्यूटर संबधी डिग्री / डिप्लोमाधारी होना चाहिये जिस हेतु कम से कम या समकक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

3. आवेदक प्रतिभूतियों, बीमाओ, बैंक गारंटियों या अन्य किसी भी तरीके से पर्याप्त सुरक्षा प्रस्तुत करने में सक्षम हो।

4. कोई व्यक्ति लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्हता नहीं होगी यदि अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्ध दोष किया जा चुका हो।


जिला बस्तर में निकली वेकेंसी के आवेदन की अंतिम तिथि 

30/11/2022

बस्तर वेकेंसी 2022 में आवेदन कैसे करें 

इच्छुक अभ्यर्थी केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि 20/11/2022 है। अवेदन निम्नांकित पते पर भेजा जावे- कार्यालय कलेक्टर, बस्तर जिला ई-गर्वनेंस सोसायटी (DeGs) जिला - बस्तर जगदलपुर (छ0ग0)




CG DISTRICT BASTAR COMPUTER OPERATOR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर में लोकसेवा कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


बस्तर भर्ती के लिए निकली वेकेंसी के लिए अन्य नियम एवं शर्तें

लोक सेवा ऑपरेटर चयन की प्रक्रिया-

1. (अ) इच्छुक आवेदकों से केवल निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र लिया जावेगा । आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना होगा।

(ब) आवेदन पत्र में दिये गये शैक्षणिक योग्यता की परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 70 प्रतिशत एवं साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 30 प्रतिशत अंक इस प्रकार कुल 100 अंको के आधार पर सूची तैयार की जायेगी ।

(स) उपरोक्त सूची में कुल अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रथम 50 अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया जायेगा।

अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु लोक सेवा गारंटी केन्द्र के लोक सेवा ऑपरेटर को उसके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में छत्तीसगढ़ भासन द्वारा नियत राशि "सेवा प्रभार (Service Charge) के रूप में दय होगी, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के शासकीय वेतन, भत्ते या अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जावेगा।

चयनित लोक सेवा ऑपरेटर "छत्तीसगढ़ नागरिक सेवा (इलेक्ट्रानिक अधिशासन) नियम 2003 में विहित रीति से कार्य करेगा। 

कलेक्टर सक्षम होंगे कि किसी भी लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण करें अथवा करायें और उनसे अभिलेख या जानकारी मंगवाये और यदि उसे समाधान हो कि कोई अनियमितता की गई अथवा होना संभाव्य है और अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के हित में लोक सेवा ऑपरेटर को निर्देश जारी करने अथवा उसका चयन निलंबन करने की आवश्यकता है, तो वह ऐसे लोक सेवा ऑपरेटर को निर्देश जारी करने अथवा निलंबित / बर्खास्त करने के लिए भी सक्षम होगा।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CG DISTRICT BASTAR COMPUTER OPERATOR VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर में लोकसेवा कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी, COMPUTER OPERATOR VA CANCY IN BASTAR

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom