Type Here to Get Search Results !

BIJAPUR COACHING TEACHER VACANCY 2022 | जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग टीचर की वेकेंसी

BIJAPUR COACHING TEACHER VACANCY 2022 | जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग टीचर की वेकेंसी

डी०एम०एफ० मद के माध्यम से जिला मुख्यालय बीजापुर के पात्र विद्यार्थियों को छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग परीक्षा, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग. व्यापम के माध्यम से ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर परिणाममूलक सफलता सुनिश्चित कराने हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का Walk in Interview आयोजित किया जाता है।


भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का Walk in Interview पद नाम के सम्मुख दर्शित तिथि को आयोजित किया जावेगा। इच्छुक एवं पात्र आर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित एवं वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक को कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे कार्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापर में उपस्थित होवे । रिक्त संविदा पदों का विवरण निम्नानुसार है :


BIJAPUR COACHING TEACHER VACANCY 2022 | जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग टीचर की वेकेंसी


BIJAPUR COACHING TEACHER VACANCY 2022 | जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग टीचर की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़) 
( आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग )

Phone Number/Fax Number 07853-220348, 
E-mail ID - actd.bijapur@gmail.com


रिक्त पदों की संख्या

शिक्षक

रिक्त पदों के नाम 

कुल 4 पद 

योग्यता / अनिवार्यता 

अभ्यर्थी को प्रथम श्रेणी से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है। 

अभ्यर्थी को स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अंको की गणना - चयन सूची निम्न आधार पर तैयार की जावेगी : हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्राप्त अंको का 20 प्रतिशत ।

स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंको का 30 प्रतिशत ।

CGPSC, व्यापम, बैंकिंग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती परीक्षाओं में जारी अंतिम चयन सूची के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी को 05 अंक ।

CGPSC, व्यापम, बैंकिंग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती परीक्षाओं के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में न्यूनतम 02 वर्ष अध्यापन कार्य के अनुभव प्राप्त अभ्यर्थी को 05 अंक ।

Walk in Interview में साक्षात्कार के 40 अंक ।




BIJAPUR COACHING TEACHER VACANCY 2022 | जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग टीचर की वेकेंसी



आवेदन की अंतिम तिथि 

Walk in Interview का दिनांक

11.11.2022 (शुक्रवार)

12.11.2022 (शनिवार)

13.11.2022 (रविवार)


आवेदन कैसे करें 

वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक को कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे कार्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बीजापर में उपस्थित होवे ।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

1. Walk in Interview के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले समस्त अंक सूची एवं अन्य दस्तावेज स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

2. Walk in Interview हेतु आवेदनों का पंजीयन निर्धारित तिथि को प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक किया जावेगा। निर्धारित समय के पश्चात पंजीयन हेतु आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा । 3. चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य किये जायेंगे।

4. साक्षात्कार तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएँ तथा अन्य जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।

5. निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। 

6. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी संबंधित को पृथक से नहीं दी जावेगी ।

7. संविदा मानदेय :- चयनित अभ्यर्थियों का मानदेय 80,000/- रूपये तक हो सकेगा जो कि अभ्यर्थी एवं समिति से चर्चा उपरांत (Negotiable) तय किया जावेगा। संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के चयन के आधार पर प्रोत्साहन राशि (जो वार्षिक मानदेय राशि का अधिकतम 10 प्रतिशत) देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार की सुविधा / भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा ।



BIJAPUR COACHING TEACHER VACANCY 2022 | जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग टीचर की वेकेंसी



8. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नही किया जावेगा।

9. यह संविदा नियुक्ति 01 वर्ष की अवधि तक के लिए मान्य होगी। तत्पश्चात् आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम एवं चयन, कार्यदक्षता, कार्यक्षमता, आचरण के आधार पर दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि आगामी सत्र के लिये निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।

10. संविदा अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

11. रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ एवं विलोपित हो सकती है। इसके लिए समिति का निर्णय अंतिम होगा 

12. संविदा शिक्षकों को सीधी भर्ती द्वारा नियमित पदों की नियुक्ति में कोई दावेदारी नहीं होगी।

13. आवेदन पत्र (निर्धारित आवेदन प्रारूप ही मान्य होगा) का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते बीजापुर जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

14. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या की स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार चयन समिति को होगा ।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


BIJAPUR COACHING TEACHER VACANCY 2022 | जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए कोचिंग टीचर की वेकेंसी, COACHING TEACHER JOBS IN CG

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom