BALRAMPUR HEALTH DEPARTMENT BSC PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में बीएससी पास वेकेंसी
संविदा पद पर भर्ती हेतु सूचना
BSC PASS JOBS IN BALRAMPUR मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रों के संचालन हेतु फिडींग डेमोन्स्ट्रेटर की संविदा आधार पर भर्ती हेतु कुल 02 पदों के प्रशासकीय स्वीकृति की प्रत्याशा में अस्थाई संविदा नियुक्ति आगामी 01 वर्ष हेतु किया जाना प्रस्तावित है।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त पदों की संविदा नियुक्ति हेतु नीचे दिए गए प्रपत्रानुसार अपना नाम, आयु, पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता दर्शाते हुए (योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र) समस्त फोटो प्रतिलिपियाँ, स्व-सत्यापित कर निर्धारित प्रारूप वाले आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें, पासपोर्ट साईज के फोटो सहित वॉक-इन हेतु निर्धारित तिथि 01.12.2022 को समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर में पंजीयन हेतु उपस्थित होवें ।
दोपहर 1.30 बजे के पश्चात कोई भी पंजीयन एवं अपूर्ण फार्म स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग अवश्य लिखें। अपूर्ण एवं समय सीमा के बाद (दोपहर 01.30 बजे ) प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
BALRAMPUR HEALTH DEPARTMENT BSC PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में बीएससी पास वेकेंसी
बीएससी पास जॉब वाले विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)
Ph No. 07831-273056
Email ID-cmhobalrampur@gmail.com
बलरामपुर भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या
कुल 2 पद
बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
फीडिंग डेमोंसट्रेटर
बलरामपुर वेकेंसी में योग्यता / अनिवार्यता
बीएससी होम साइंस पास
वेतन 10 हजार रूपये प्रतिमाह
स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर छत्तीसगढ़ में निकली वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि
01.12.2022
बलरामपुर बीएससी पास जॉब के लिए आवेदन कैसे करें
वॉक-इन हेतु निर्धारित तिथि 01.12.2022 को समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर में पंजीयन हेतु उपस्थित होवें ।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
BALRAMPUR HEALTH DEPARTMENT BSC PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में बीएससी पास वेकेंसी
बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती में अन्य नियम एवं शर्तें
1. सर्व प्रथम उक्त पद के विज्ञापन के प्रकाशन हेतु तिथि 17.11.2022 से 01.12.2022 तक कुल 15 दिवस की अवधि अभ्यर्थीयों को प्रदान करते हुए दिनांक 01.12.2022 को आवेदन स्वयं उपस्थित होकर जमा करने का निर्णय लिया गया।
2. आवेदन पत्र हेतु पंजीयन निर्धारित वॉक इन तिथि को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) में किया जावेगा। तदोपरांत पूर्ण रूप से भरे आवेदन दोपहर 01:30 बजे तक जमा करना आवश्यक होगा।
3. अभ्यर्थी छ.ग. राज्य का निवासी होना चाहिए।
4. उक्त भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थीयों को किसी भी व्यय का भुगतान नहीं किया जायेगा। 5. आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 62 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
6. अनुभव हेतु समकक्ष पदों पर शासकीय सेवा में कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम 20 अंक प्रतिवर्ष 04 अंक के मान से 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जावेगा। निजी संस्थानों के द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्रों पर अनुभव का अंक प्रदान नही किया जावेगा।
7. चयन सूची तकनीकी योग्यता का 80 प्रतिशत के मान से प्राप्ताकों एवं अनुभव के अंको के आधार पर सूची तैयार की जावेगी।
8. उक्त पद पूर्णतः अस्थायी होगा।
BALRAMPUR HEALTH DEPARTMENT BSC PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में बीएससी पास वेकेंसी
9. पदस्थापना आगामी 01 वर्ष हेतु किया जावेगा एवं आगामी वर्ष हेतु आवंटित राशि स्वीकृत होने की स्थिति में सेवाधि बढाई जावेगी अन्यथा सेवा 01 वर्ष उपरांत स्वमेय निरस्त मानी जावेगी।
10. चयनित उम्मीदवार कार्यकाल के दौरान निजी संस्थान में कार्य नही कर सकते यदि कोई उम्मीदवार चयन उपरांत निजी संस्था में कार्य करते पाये जाते हैं तो उनकी सेवा तत्काल समाप्त कर दी जावेगी।
11. जिला स्तर के रोस्टर के नियमों का पालन करते हुये किया जावेगा।
12. अभ्यर्थी अपना जाति निवास, जीवित रोजगार पंजीयन, संबंधित शैक्षणिक योग्यता पासपोर्ट साईज फोटो की छायाप्रति स्व-सत्यापित कर जमा करना होगा।
13. दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में उसी वर्ग के अभ्यर्थीयों से पद की पूर्ति की जायेगी।
14. चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
15 दस्तावेज सत्यापन के दौरान समस्त दस्तावेज प्रस्तुत न करने व परीक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरांत भी किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेज के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
16. सभी वर्ग (पुरुष-महिला) के अभ्यर्थियों हेतु राशि रू. 100 /- राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा प्रस्तुत डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) के नाम से देय होगा।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
BALRAMPUR HEALTH DEPARTMENT BSC PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग में बीएससी पास वेकेंसी, BSC PASS JOBS IN BALRAMPUR , BSC PASS JOBS
0 Comments