Type Here to Get Search Results !

BALODABAZAR WALK IN INTERVIEW 2022 | जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती

BALODABAZAR WALK IN INTERVIEW 2022 | जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती

कार्यालय जिला खनिज संसाधन न्यास, बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. के तहत् जिला अस्पताल बलौदाबाजार हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों के पद की पूर्ति हेतु वाक् इन आयोजित किया जाना है। इस हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी जिला कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में अपने सम्पूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ निम्नानुसार तिथि एवं समय में उपस्थित हो सकते हैं :


BALODABAZAR WALK IN INTERVIEW 2022 | जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में  वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती


विभाग का नाम

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला - बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)

E-mail ID: nhmbalodabazaar@gmail.com 

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

चिकित्सा विशेषज्ञ 
MD MEDICINE
MD ANAESTHETIST
GYNECOLOGIST


योग्यता / अनिवार्यता 

MD From Recognized University with Registration in Medical Council of India/ CG Medical Council OR DNB

1. MD Anaesthesia From Recognized University with

Registration in Medical Council of India/ CG Medical Council OR DNB 2 PG Diploma in Anaesthesia From Recognized University

with Registration in Medical Council of India /C.G Medical

Council. MS Obstetrician Gynecologist From Recognized University with Registration Medical Council of India/ C.G Medical Council


आवेदन की अंतिम तिथि 

प्रत्येक गुरुवार 


आवेदन कैसे करें 

वाक इन इंटरव्यू के लिए प्रत्येक गुरुवार को उपस्थित होना हैं 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री




BALODABAZAR WALK IN INTERVIEW 2022 | जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में  वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती



अन्य नियम एवं शर्तें

1. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई एवं अस्थानांतरणीय होगा, आवश्यकतानुसार पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई या निरस्त

की जा सकती है। चयन का पूरा अधिकार जिला चयन समिति को होगा।

2. आवेदन मात्र करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। वाक्-इन के दौरान मूल प्रमाण-पत्रों की जाँच की जावेगी, इसमें सही पाये जाने पर जिला चयन समिति के द्वारा दिये गए शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर ही उनके चयन की अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

3. उक्त नियुक्ति केवल 01 वर्ष के लिए होगी। 

4. आवेदन हेतु आयु सीमा न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2022 से की जावेगी। जन्म तिथि के सत्यापन हेतु 10 वीं की अंकसूची ही मान्य होगी।

5. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी / स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकावे आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरे, स्पष्ट आवेदन पत्र स्वीकार किये जावेगें, अस्पष्ट अपूर्ण भरे आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिये जावेगें ।

6. आवेदक अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधित एवं आवेदन में संलग्न समस्त प्रमाण पत्रों की समय अपने साथ अनिवार्यतः लावे।

7. आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है, इसके लिए निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना अनिवार्य होगा।

8. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता (अंकसूची / सर्टिफिकेट) शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से होना अनिवार्य है। 

9. आवेदक को वाक-इन में उपस्थित होने के लिए विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। 



BALODABAZAR WALK IN INTERVIEW 2022 | जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में  वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती




10. पद अनुरूप चयन प्रक्रिया निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक अनुसार मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा ।

11. उपरोक्तनुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया में किसी एक पद हेतु एक से अधिक अभ्यर्थियों को समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में उन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर आपसी वरीयता तय की जावेगी तथा अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जावेगी

12. दावा आपत्ति हेतु अभ्यार्थियों को एक निश्चित समय दिया जायेगा । आवेदन में त्रुटियों की स्थिति में जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा इन दावा-आपत्तियों का निराकरण करने के पश्चात् पात्र एवं अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी की जावेगी। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय के पश्चात किसी भी दावा-आपत्ति को स्वीकार / मान्य नहीं किया जायेगा।

13. चयनित अभ्यर्थी की सेवा संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् एक सप्ताह के पूर्व नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार चयनित अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने से पूर्व एक माह का सूचना देना अनिवार्य होगा अन्यथा एक माह का मानदेय के समतुल्य राशि जमा करना होगा।

14. प्रतीक्षा सूची - आवेदित पद के लिए प्राप्त आवेदन के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। आवश्यकता अनुसार इसी मेरिट कम में कार्यादेश समय-समय पर जारी किया जावेगा। निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने / त्यागपत्र देने अथवा किसी भी कारण से रिक्त की स्थिति में मेरिट सूची से निचले क्रम के व्यक्ति का चयन किया जाता रहेगा। इसके लिए अलग से पत्र व्यवहार नहीं किया जावेगा, लगातार सभी वेबसाईट www.balodabazar.gov.in का अवलोकन करते रहें।

15. अस्थायी नियुक्ति के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा। 17. चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों हेतु प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय के साथ टॉप-अप जो भी निगोशियेबल हो देय होगा, निगोशियेबल टॉप-अप की राशि चिकित्सा विशेषज्ञ के द्वारा प्रतिमाह प्रदान की गई सेवाओं के आंकलन के आधार पर ही निर्धारित किया जावेगा। 

16. आवेदक को चाहिए कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड गाईड लाइन का पालन करते हुए मास्क जरुर लगावें एवं अपने साथ सेनिटाइजर भी रखें।







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


BALODABAZAR WALK IN INTERVIEW 2022 | जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में  वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती, BALODABAZAR HEALTH DEPARTMENT VACANCY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom