Type Here to Get Search Results !

PHARMACY JOBS VACANCY 2022-23 | भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

PHARMACY JOBS VACANCY 2022-23 | भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर जो आईटीबी पुलिस बल में स्थाई हो सकता है, पे-स्केल पे मेट्रिक्स में पे लेवल-5, रू. 29,200-92,300/- (7वां सीपीसी के अनुसार) पर सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) की, ग्रुप 'सी' (नान- गैजेटेड व नान- मिनिस्टीरियल) में रिक्तियों को भरने के लिये | पुरुष व महिला भारतीय नागरिकों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है. चयनित उम्मीदवारों को भारत तथा विदेश में कहीं भी अपनी सेवाएं देनी होगी. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने के पहले अपनी पात्रता की जांच कर लें ताकि बाद के चरण में निराशा से बचा जा सके.


PHARMACY JOBS VACANCY 2022-23 | भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी


PHARMACY JOBS VACANCY 2022-23 | भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी



विभाग का नाम

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल

(गृह मंत्रालय) भारत सरकार

रिक्त पदों की संख्या

कुल 24 पद 

रिक्त पदों के नाम 

सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट ) 

योग्यता / अनिवार्यता 

i) मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा समकक्ष से, विषय के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी के साथ सिनियर सेकंडरी सर्टिफिकेट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण.

ii) किसी भी संस्थान या केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा. 

iii) फार्मेसी एक्ट 1948 के अंतर्गत फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकृत


(i) रिक्तियां अनुमानित है तथा बिना किसी सूचना के बढ़ावा या घटाया जा सकता है. रिक्तियों की संख्या में कोई भी परिवर्तन को ITBPF भर्ती वेबसाइट यानि www.recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से सूचित किये जाएंगे.

(ii) आवेदन शुल्क : रु. 100/- (रुपये एक सौ मात्र) महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति

(SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिये शुल्क में छूट है.

(iii)

इस एएसआई (फार्मासिस्ट ) की 10% रिक्तिर्या भूतपूर्व सैनिकों के लिये आरक्षित है. ITBPF के पास, इस विज्ञापन के प्रकाशन के बाद, भर्ती प्रक्रिया के क्रम में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है. ITBPF के पास प्रशासनिक कारणों की वजह से किसी भी चरण में भर्ती को निरस्त करने या स्थगित करने का अधिकार भी सुरक्षित है



PHARMACY JOBS VACANCY 2022-23 | भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी


आवेदन की अंतिम तिथि 

आनलाइन आवेदन मोड 25 अक्टूबर, 2022 ( 25.10.2022 ), 00.01 AM से खुलेगी तथा 23 नवंबर, 2022 (23.11.2022) को 11.59 PM पर बंद होगी.


आवेदन कैसे करें 

उम्मीदवारों से आवेदन www.recruitment.itbpolice.nic.in पर केवल ऑनलाइन मोड के

जरिए ही स्वीकार किये जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. शिथिलता, पात्रता शर्ते, आनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षाओं तथा वेतन व भत्ते इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ITBP भर्ती वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर दिख रहे विस्तृत विज्ञापन के माध्यम से ही जाएं, इस भर्ती के संबंध में कोई भी आगे की जानकारी / अधिसूचना को केवल ITBP भर्ती वेबसाइट पर ही दिखाये जाएंगे. अतः आवेदकों को परामर्श दी जाती है कि वे, बाद के चरण में निराशा से बचने के लिए, आवेदन करने के पूर्व, ध्यानपूर्वक, पात्रता के मापदंड के जरिए ही जाएं.

5. ऐसे उम्मीदवार, जिनका आवेदन सही पाये गए हों, उन्हें भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र (Admit cards) (आनलाइन) जारी किये जाएंगे. उम्मीदवारों को ITBP भर्ती वेबसाइट यानि

www.recruitment.itbpolice.nic.in से आनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. अतएव, उम्मीदवारों को आनलाइन आवेदन पत्र भरते समय वास्तविक तथा कार्यरत ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर देना चाहिए, तकनीकी तथा अन्य कारणों की वजह से प्रवेश पत्र के प्राप्त न होने की स्थिति में ITBP जिम्मेदार नहीं होगी.



PHARMACY JOBS VACANCY 2022-23 | भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

चयन प्रक्रिया में शारिरिक कुशलता टेस्ट (PET), शारिरिक मानक परीक्षा (PST), लिखित परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन, प्रैक्टिकल परीक्षा, विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME)/ रिव्यू मेडिकल परीक्षा (RME) शामिल होंगे.

7. उम्मीदवारों के फिटनेस की निर्धारण के लिये मेडिकल परीक्षा, MHA U.O. No. A. VI-1/2014 Rectt (SSB) दिनांक 20.05.2015 के तहत जारी CAPFs तथा AR में GOs तथा NGOs के लिए भर्ती परीक्षा के लिये यूनिफार्म गाइडलाइंस के नियमों के तहत तथा सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित अनुसार आयोजित किये जाएंगे.









विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


PHARMACY JOBS VACANCY 2022-23 | भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अस्थाई आधार पर फार्मासिस्ट पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी, PHARMACIST VACANCY 2022, PHARMACY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom