Type Here to Get Search Results !

NARAYANPUR ADIM JATI VIBAG FREE COACHING 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर में निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग

NARAYANPUR ADIM JATI VIBAG FREE COACHING 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर में निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए "राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत एस.एस.सी. बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वर्ष 2022-23 में नारायणपुर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर परीक्षा की तैयारी करने इच्छुक पात्र अभ्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। चयनित अभ्यार्थियों को नारायणपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत हास्टल में आवास, लाईब्रेरी, समाचार पत्र पत्रिका आदि सुविधाए निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।


इस योजना का लाभ लेने हेतु दिनांक 10.11.2022 तक कार्यालय कलेक्टर, आदिवासी विकास शाखा, जिला नारायणपुर के कक्ष क्रमांक 94.95 में आवेदन जमा करना होगा।


NARAYANPUR ADIM JATI VIBAG FREE COACHING 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर में निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग


NARAYANPUR ADIM JATI VIBAG FREE COACHING 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर में निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर (छ.ग.),

(आदिवासी विकास शाखा) 
दूरभाष नं. 07781252881 (फैक्स) 299047 
Email-collector.assttw.narayanpur@gmail.com


कुल स्वीकृत सीट

100 (ST-50, SC-30, OBC-30) महिलाओं के लिए 33% सीट आरक्षित होगी।

2. प्राक्चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

10.11.2022 समय 5:30 बजे तक पृथक से जारी किया जायेगा। 


4. आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नारायणपुर के कक्ष क्रमांक 94, 95 में अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है।

विस्तृत जानकारी हेतु जिला नारायणपुर की वेबसाईट www.narayanpur.cg.gov.in से "राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019" विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर एवं निर्धारित आवेदन पत्र प्रारूप (Download) कर सकते है।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


NARAYANPUR ADIM JATI VIBAG FREE COACHING 2022-23 | छत्तीसगढ़ जिला नारायणपुर में निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग, NARAYANPUR UPSC FREE COACHING 2022, FREE UPSC

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom