Ticker

6/recent/ticker-posts

JILA KOSHALAY BALOD PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला कोषालय बालोद में भृत्य पद की वेकेंसी

JILA KOSHALAY BALOD PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला कोषालय बालोद में भृत्य पद की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के जिला कोषालय बालोद में भृत्य 01 पद (नियमित पद) के भर्ती हेतु न्यूनतम अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ के स्थानीय मूल निवासी से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है:



JILA KOSHALAY BALOD PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला कोषालय बालोद में भृत्य पद की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय जिला कोषालय अधिकारी बालोद (छ.ग.)

दूरभाष क्रमांक- 07749-223730
email-id-st.balod.cg@nic.in


रिक्त पदों की संख्या

01 पद

रिक्त पदों के नाम 

भृत्य  

(नियमित पद)

योग्यता / अनिवार्यता 

वेतनमान - छत्तीसगढ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल 1 (15600-49400)


1. छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । 

2. आवेदक छ.ग. राज्य का मूल निवासी हो ।

3. आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण - यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वे आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते है, अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन प्रेषित करें।




JILA KOSHALAY BALOD PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला कोषालय बालोद में भृत्य पद की वेकेंसी




आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते

छत्तीसगढ राज्य के स्थानीय मूल निवासी जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। 

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि- दिनांक 31.10.2022 शाम 05.30 बजे तक आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक से ही स्वीकृत किया जावेगा ।


आवेदन कैसे करें 

वाछित प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणितं छायाप्रति के साथ अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला कोषालय बालोद जिला बालोद छत्तीसगढ पिन-491226 के कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । 

विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों तथा किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

01. आवेदन पत्र की उपलब्धता वेबसाईट:- balod.gov.in 
02. जारी दिनांक : 01.10.2022 
03. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि:- 31.10.2022

04. डाक की गडबडी के लिये विभाग की जवाबदारी नहीं होगी। निजी कोरियर अथवा व्यक्तिगत रूप से भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

05. लिफाफे के उपर भृत्य पद के लिये आवेदन पत्र अवश्य लिखे




JILA KOSHALAY BALOD PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला कोषालय बालोद में भृत्य पद की वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

चयन प्रक्रिया:

1. शैक्षणिक अर्हता कक्षा 5वी के प्राप्तांक को 100 प्रतिशत भारांश अंक प्रदान करते हुए वरीयता सूची तैयार किया जावेगा।

2 किसी आवेदक के 5वी की अंकसूची प्रतिशत के स्थान पर सिर्फ ग्रेड अंकित है तो उन आवेदकों को उस ग्रेड का औसत प्रतिशत अंक प्रदान किया जावेगा। उदाहरण - किसी आवेदक को 5वी में ए ग्रेड मिला हो तथा ए ग्रेड 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक हो तो उस आवेदक के अंक को 85 प्रतिशत मानकर वरीयता सूची तैयार की जावेगी।









विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


JILA KOSHALAY BALOD PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला कोषालय बालोद में भृत्य पद की वेकेंसी, BALOD TREASURY OFFICE PEON VACANCY 2022,  BALOD PEON JOB

Reactions

Post a Comment

0 Comments