JANJGIR CHAMPA CHHATTISGARH TEACHING JOBS 2022 | जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में टीचिंग पद की वेकेंसी
इस महाविद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए सहायक प्राध्यापक के रिक्त पद के विरुध्द अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि व्याख्याता के लिए अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग नया रायपुर के परिपालन में अतिथि व्याख्याता के रूप में अध्यापन कार्य हेतु दिनांक 28/10/2022 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जाएगा।
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर
जिला जाँजगीर चाम्पा (छ.ग.) -
Email-jaljaipurcollege@gmail.com
Website-www.govtcollegejaijaipur.in
रिक्त पदों की संख्या
01 पद
रिक्त पदों के नाम
अतिथि व्याख्याता
हिंदी
आवेदन की अंतिम तिथि
28/10/2022
आवेदन कैसे करें
28/10/2022 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
1. चयन मेरिट के आधार पर एवं छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग / यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर होगा।
02 अध्यापन हेतु अतिथि व्याख्याता को छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जावेगा।
03 गुणानुक्रम में चयनित आवेदकों का स्वच्छ छवि हो एवं महाविद्यालय में फीडबैक भी अनुशासित एवं कर्तव्य निष्ठ हो। यदि किसी चयनित आवेदकों के विरुध्द किसी प्रकार की शिकायत होगी तो चयन समिति एवं प्राचार्य का यह अधिकार होगा की उनके स्थान पर दूसरे क्रम को प्राथमिकता दिया जा सकेगा।
JANJGIR CHAMPA CHHATTISGARH TEACHING JOBS 2022 | जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में टीचिंग पद की वेकेंसी
04 चयनित उम्मीदवार को महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के अतिरिक्त महाविद्यालय के गुणवत्ता एवं छात्र / छात्राओं के कैरियर निर्माण के लिए समय देना होगा, इस दृष्टि से अतिथि व्याख्याताओं को महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देना होगा इस आशय का शपथ पत्र भी उन्हें कार्यभार ग्रहण करते समय नोटरी से बनवाकर देना होगा, उसके लिए उन्हे अलग से पारिश्रमिक देय नही होगा।
05. चयनित उम्मीदवार को सभी डिग्री / प्रमाण पत्रो की सत्यता, पुलिस / न्यायालयीन प्रकरण संबंधी एवं किसी अन्य शासकीय / अशासकीय सेवा में नहीं है, संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
06. माननीय उच्च न्यायालय एवं उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन किया जावेगा।
07. लोक सेवा आयोग से नियुक्ति / स्थानान्तरण / शासन के आगामी आदेश होने पर अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति बिना पूर्व सूचना के प्राचार्य समाप्त कर सकेंगे।
08 चयनित व्याख्याता महाविद्यालय के स्थापना अन्तर्गत नहीं माने जायेगें और न ही भविष्य में नियमित नियुक्ति का आधार होगा।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
JANJGIR CHAMPA CHHATTISGARH TEACHING JOBS 2022 | जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में टीचिंग पद की वेकेंसी, TEACHING JOBS IN JANJGIR CHAMPA 2022, CG JOBS
0 Comments