Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH POST MATRIC SCHOLARSHIP 2022-23 | छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेजों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन

CHHATTISGARH POST MATRIC SCHOLARSHIP 2022-23 | छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेजों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23, के तिथि में वृद्धि की सूचना


संस्था में अध्ययनरत् अनु०जाति / जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग नवीन / नवीनीकरण के ऐसे विद्यार्थी जिनके पिता/पालक की समस्त श्रोती से वार्षिक आय ST/SC 2.5 लाख तक एवं OBC- 1.00 लाख तक है, को सूचित किया जाता है कि वे विभाग की वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि 25.10.2022 है, जिसे पूर्ण रूप से भरकर उसकी हार्डकापी निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर छात्रवृत्ति शाखा में दिनांक 30.10.2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करें।


CHHATTISGARH POST MATRIC SCHOLARSHIP 2022-23 | छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेजों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन


CHHATTISGARH POST MATRIC SCHOLARSHIP 2022-23 | छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेजों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन



नोटः- 1. सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार से लिंक बैंक खाता नम्बर को ही प्रविष्टि करें, बैंक आधार से लिंक नही होने पर छात्रवृत्ति का भुगतान नही हो सकेगा।


2. उक्त तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा जिसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे। हार्डकापी के साथ संलग्न करे :


1. 10 वीं एवं 12 वीं के अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति (Only Fresh Application (1 Sem. Student)


2. लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी ऑनलाईन मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।


3. लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी ऑनलाईन स्थायी जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति ।


4. तहसीलदार द्वारा जारी समस्त श्रोतों से आय प्रमाण (लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी ऑनलाईन) की छायाप्रति । 


5. पिता / पालक के समस्त श्रोतों से आय संबंधित नान जूडिसियल (10/-रू) स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र ।


6. 10वीं की अंकसूची एवं पिछले सेमेस्टर (last Sem.) के अंकसूची की छायाप्रति (Only Renewal Student)


7. स्वयं के आधार से लिंक बैंक एकाउंट पास बुक के प्रथम पेज एवं आधार कार्ड की छायाप्रति ।


8. प्रवेश फीस रसीद (Admission Fee Recieipt) की छायाप्रति ।


विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय

पुराना धमतरी रोड, सेजबहार, रायपुर (छ.ग.)

दूरभाष नं 0771-2103147
website www.gecraipur.ac.in
E-mail-principal@gecraipur.ac.in


योजना का नाम / आवेदन का विषय 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23


आवेदन की अंतिम तिथि 

25.10.2022


आवेदन कैसे करें 

विभाग की वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि 25.10.2022 है, जिसे पूर्ण रूप से भरकर उसकी हार्डकापी निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर छात्रवृत्ति शाखा में दिनांक 30.10.2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करें।


CHHATTISGARH POST MATRIC SCHOLARSHIP 2022-23 | छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेजों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH POST MATRIC SCHOLARSHIP 2022-23 | छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेजों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन, POST MATRIC SCHOLARSHIP ONLINE APPLY LINK 2022-23

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom