CHHATTISGARH NURSE BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा आदिम जाति विभाग में नर्स की भर्ती
आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छ.ग. रायपुर के तहत् आदिवासी क्षेत्र उपयोजना विशेष केन्द्रीय सहायता मद अन्तर्गत प्रदत्त आबंटन वर्ष 2015-16 एवं आबंटन के उपयोग के संबंध में जारी दिशा-निर्देश में निहित निर्देश के तहत् जिला अन्तर्गत संचालित विभागीय कन्या छात्रावास / आश्रमों में निवासरत् किशोरी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शासकीय नर्सिंग कॉलेज / मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी. एस. सी. नर्सिग डिग्री प्राप्त / प्रशिक्षित अनुसूचित जनजाति के महिला ए.एन.एम / नर्स संविदा के आधार पर सहायक अधीक्षिका / नर्स के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
कार्यालय में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 05-11-2022- अपरान्ह 05:30 बजे तक होगी। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा।
CHHATTISGARH NURSE BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा आदिम जाति विभाग में नर्स की भर्ती
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ0ग0) ( आदिवासी विकास शाखा)
Phone No. 07856-252441
Fax No.07856-252441
Email ID: actd.dantewada@nic.in
रिक्त पदों की संख्या
कुल 4 पद
रिक्त पदों के नाम
योग्यता / अनिवार्यता
उ.मा.वि. परीक्षा उत्तीर्ण (10+2शिक्षा पद्धति में) जीव विज्ञान में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
यात्रा भत्ता रुपये 12000/ एवं 3000/ यात्रा एवं अन्य या प्रतिपूर्ति हेतु
शासकीय नर्सिंग कॉलेज / मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी.एस.सी. नर्सिंग में प्रशिक्षित / डिग्री
आवेदन की अंतिम तिथि
05-11-2022
आवेदन कैसे करें
कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ0ग0) ( आदिवासी विकास शाखा) के पते पर आवेदन करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
CHHATTISGARH NURSE BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा आदिम जाति विभाग में नर्स की भर्ती
अन्य नियम एवं शर्तें
यह नियोजन पूर्णतः अशासकीस होगा तथा उसकी सेवा क्षेत्र का निर्धारण विभाग द्वारा किया जाकर योजनाकाल (01 शिक्षा सत्र) तक ही सीमित होगा। शासन द्वारा योजनाकाल में परिवर्तन या वृद्धि किये जाने पर तद्नुसार कार्यवाही निर्धारित होगा। यदि योजनाकाल में वृद्धि नही होता है या शासन द्वारा योजना समाप्त किये जाने की स्थिति में यह नियोजन स्वतः समाप्त हो जावेगा।
रुचि की अभिव्यक्ति के पदों की संख्या शासन के निर्देश पर चयन समिति द्वारा घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
आवेदित पद हेतु उपरोक्तानुसार स्तंभ 06 में उल्लेखित मानदेय एवं यात्रा भत्ता के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता या राशि देय नही होगा।
शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था में प्राप्त उस संस्था का यू.जी.सी.ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित कौशल मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।
दन्तेवाड़ा जिले के निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी तथा जिले के निवासी उपलब्ध न होने की स्थिति में ही अन्य जिले के अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा।
उम्मीदवार की आयु 01.01.2019 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए तथा शासन के निर्देशानुसार आयु में समस्त प्रकार के छूट को सम्मिलित करने पश्चात् अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कोई यात्रा व्यय का भुगतान नही किया जावेगा।
मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
CHHATTISGARH NURSE BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ जिला दंतेवाड़ा आदिम जाति विभाग में नर्स की भर्ती, NURSE VACANCY IN CHHATTISGARH 2022, CG NURSING JOB 2022
0 Comments