Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH MBBS BDS ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

CHHATTISGARH MBBS BDS ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

राज्य के शासकीय एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालय एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम (एमबीबीएस / बीडीएस) में प्रवेश वर्ष 2022 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।


सभी आवेदक ऑन-लाईन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम, 2018 (विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड इत्यादि) का पूर्णतः अध्ययन कर ही ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करें।


CHHATTISGARH MBBS BDS ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन



विभाग का नाम

संचालनालय चिकित्सा शिक्षा

पुराना नर्सेस हॉस्टल, डी०के०एस० भवन परिसर रायपुर, छत्तीसगढ़

प्रशिक्षण का नाम  

एमबीबीएस
बीडीएस
दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक


पंजीयन शुल्क (Registration Fee)

1. अनारक्षित श्रेणी (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी हेतु

1 ऑनलाईन आवेदन शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) 
2. अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी हेतु रु.500/- (रू. पांच सौ मात्र) 
3. अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) हेतु रू. 10000/- (रु. दरा हजार मात्र)

2 ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि होने पर संशोधन शुल्क (Edit Fee) का भुगतान कर संशोधन (Rakt) किया जा Category Domicile, Mobile Number एवं E-mail Id संशोधन (Edit) सकता है (आवेदन की नहीं किया जा सकेगा। अंतिम तिथि तक)।

पूर्ववत राशि रू. 1,000/- (रू. एक हजार मात्र)

इसमें Type of Seat (Pvt. College, Govt. College, NRI)




CHHATTISGARH MBBS BDS ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन




ऑनलाईन आवेदन - प्रारंभ तिथि

दिनांक 17 अक्टूबर 2022 समय (Server Time) 13:00 Hrs. से



ऑनलाईन आवेदन - अंतिम तिथि

दिनांक 25 अक्टूबर 2022. समय (Server Time) 17:30 Hrs. तक


आवेदन कैसे करें 

ऑन-लाईन पंजीयन आवश्यक जानकारी :

1. ऑन-लाईन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम, 2018 का पूर्णतः अध्ययन कर ले, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड इत्यादि ।

2. ऑन-लाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा । 

3. यदि ऑन-लाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट (Edit ) शुल्क रू. 1000/- (रु. एक हजार मात्र) जमा कर ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे। 

4. काउंसिलिंग की प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का प्रतिदिन नियमित अवलोकन करें।

5. मॉप-अप राउण्ड की सूचना जारी होने पर कम समय की संभावना बनी रहती है, अतः लगातार नियमित वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करे एवं समस्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया देखें, स्नातक प्रवेश नियम 2018 के नियम 7 (XXI) का अवलोकन करें तथा ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें: छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम-2018 के नियम 7 (iii) ) |

6. ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे :- अपूर्ण आवेदन / पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway) से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते है। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।

7. शुल्क जमा हेतु Internet Banking / Debit Cards & Credit Card, Options are available, उपलब्ध है तथा अतिरिक्त शुल्क जमा होने पर / पंजीयन शुल्क की राशि की वापसी रिफण्ड जमाकर्ता खाते में ही वापस किया जा सकेगा। किसी अन्य खाते में स्थानांतरण नहीं किया जा सकेगा।

8. प्रथम काउंसिलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना एवं पात्र होना आवश्यक है तथा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा अन्यथा अपात्र हो जायेंगे (देखें: 


9. छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम-2018 के नियम 7 (x) )

10. यदि शासकीय / निजी / अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) सीट में द्वितीय काउंसिलिंग में आबंटन होता है, तथा आवेदक द्वारा प्रवेश नहीं लिया जाता है तो जमा की गई पंजीयन शुल्क राजसात (Forfeit ) हो जायेगी।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री




CHHATTISGARH MBBS BDS ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन




अन्य नियम एवं शर्तें

ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि से अंतिम तिथि तक

एमबीबीएस के प्रथम आवंटन के पश्चात् पूर्व से आवेदित पात्र अभ्यर्थी को द्वितीय काउंसिलिंग आवंटन के पूर्व पुनः संस्था चयन (Choice) हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा (पूर्व संस्था चयन शून्य हो जायेगा) तथा संशोधन शुल्क Edit Fee) जमा कर द्वितीय काउंसिलिंग में केवल संस्था चयन ही परिवर्तनीय होगा।

प्रवेश वर्ष 2021 में अभ्यर्थियों द्वारा द्वितीय काउंसिलिंग के समय पंजीयन शुल्क (Registration Fee / Security Deposit Money) स्वयं की लापरवाही से राशि जमा न कर प्रक्रिया उपरांत व्यर्थ के न्यायालयीन प्रकरण किये गये ।

माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर में दायर याचिका WPC No. 1632 of 2022 Prachi Sharma Dlo Shri Mukesh Sharma Vs State Of Chhattisgarh, WPC No. 1691 of 2022 Mayank Kumar Pandey vs Union of India, through the Secretary and others एवं अन्य प्रकरण के कारण काउंसिलिंग में न्यायालयीन जटिलताओं के निवारण हेतु इस वर्ष ऑल इंडिया ऑनलाईन आवेदन की भांति चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रम (MBBS / BDS) काउंसिलिंग में ऑनलाईन आवेदन के समय ही पंजीयन शुल्क की राशि जमा किया जाना होगा।












विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH MBBS BDS ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन, MBBS ADMISSION ONLINE LINK 2022, BDS ONLINE

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom