CHHATTISGARH KALAKAR SAMMAN 2022 | छत्तीसगढ़ में विभिन्न कलाकारों का चौबीस हजार रूपये से सम्मान के लिए आवेदन

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना


राज्य की कला एवं सांस्कृतिक परंपरा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ अंचल के विविध लोक कलाओं नृत्य-संगीत, लोक नाट्य, लोकगाथा, छत्तीसगढ़ी गीतकार वाद्ययंत्र वादक, शिल्प कलाकार, छत्तीसगढ़ पाक कला, छत्तीसगढ़ सौन्दर्यकला के कार्यशील कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं कला दलों के सतत विकास, कलाकारों को यथोचित प्रोत्साहन / सम्मान / आर्थिक सहायता की प्रक्रिया को मानक एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से "मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना" स्थापित किया गया है, जिसके लिए प्रविष्टयाँ निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित है। प्रोत्साहन के लिए निम्नांकित अपेक्षाओं की पूर्ति करते हुए प्रविष्टियां पंजीकृत डॉक के माध्यम से आमंत्रित की जाती है। 


CHHATTISGARH KALAKAR SAMMAN 2022 | छत्तीसगढ़ में विभिन्न कलाकारों का चौबीस हजार रूपये से सम्मान के लिए आवेदन


CHHATTISGARH KALAKAR SAMMAN 2022 | छत्तीसगढ़ में विभिन्न कलाकारों का चौबीस हजार रूपये से सम्मान के लिए आवेदन




विभाग का नाम

संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय, घडी चौक के पास, सिविल लाइन

रायपुर - 492001, छत्तीसगढ

Phone No.: 0771-2537404. Tele Fax : 0771-2234731 
E-mail: deptt.culture@gmail.com, deptt_culture@yahoo.co.in, 
Website: www.cgculture.in

प्रोत्साहन के प्रकार 

नृत्य-संगीत
लोक नाट्य
लोकगाथा
छत्तीसगढ़ी गीतकार
वाद्ययंत्र वादक शिल्प कलाकार
छत्तीसगढ़ पाक कला (छत्तीसगढ़ी व्यंजन) 
छत्तीसगढ़ सौन्दर्यकला (श्रृंगार)


योग्यता / अनिवार्यता 

वर्तमान पता, जिला एवं दूरभाष क्रमांक

संस्कृति विभाग अंतर्गत चिन्हारी पोर्टल का पंजीयन क्रमांक

विधा में कार्य अनुभव का वर्ष

प्राप्त पुरस्कार / सम्मान एवं उपलब्धियों का बिन्दुवार / वर्षवार जानकारी प्रमाण पत्र / पेपर कतरन / प्रशंसा पत्र / फोटो / वीडियो आदि (अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / राज्य सम्मान प्रदेश स्तरीय जिला स्तरीय / ग्राम स्तरीय ) ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

15 नवम्बर 2022


आवेदन कैसे करें 

आवेदन हेतु दिशा निर्देश:

चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य है एवं विधावार, निर्धारण वार्षिक प्रोत्साहन न्यूनतम राशि 12000/- से अधिकतम राशि 24000/- मात्र ई-पेमेंट के माध्यम से देय होगा।

लाभांवित होने वाले कलाकार जिसकी सभी स्रोतों से वार्षिक आय राशि रूपये 96,000/- से अधिक न हो।

चयनित कलाकारों / दलों को वित्तीय वर्ष में 1 बार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी तथा आगामी 2 वर्षों के लिए अपात्र होगें।

प्रोत्साहन योजना से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाईट www.cgculture.in पर भी देखी जा सकती है।

प्रविष्टियां / प्रस्ताव प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 है तथा प्रविष्टियों के लिए लिफाफे में विषय " मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2022" स्पष्ट अंकित किया जाये।

समिति का निर्णय अंतिम होगा एवं प्रस्तुत की गई प्रविष्टियां के संबंध में कोई भी पत्रचार मान्य नहीं होगा।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री






विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH KALAKAR SAMMAN 2022 | छत्तीसगढ़ में विभिन्न कलाकारों का चौबीस हजार रूपये से सम्मान के लिए आवेदन, KALAKAR SAMMAN IN CHHATTISGARH 2022