Ticker

6/recent/ticker-posts

CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा

CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा

स्वाध्यायी परीक्षा के आवेदन फार्म भरने के निर्देश सत्र 2022-23


समस्त मान्यता प्राप्त (अग्रेषणकर्ता) संस्थायें, छत्तीसगढ़


विषय : हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2022-23 के लिए स्वाध्यायी परीक्षा के आवेदन आनलाईन भरने विषयक निर्देश


शिक्षण सत्र 2022 2023 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन पत्र अग्रेषण हेतु परीक्षा समिति की बैठक दिनांक 05 जनवरी 2015 के निर्णयानुसार मण्डल की मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय समस्त संस्थाओं को अग्रेषण संस्था नियुक्त किया जाता है।


परीक्षा समिति के निर्णयानुसार मण्डल कार्यालय द्वारा संचालित पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2017-2018 से समाप्त कर दिया गया है। स्वाध्यायी छात्रों हेतु निम्नानुसार पात्रता निर्धारित की जाती है : 

(1) हाईस्कूल परीक्षा में निम्न परीक्षार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे :


CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा


CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा



कक्षा 08वी की परीक्षा, मार्च 2021 या उसके पूर्व उत्तीर्ण परीक्षार्थी (अर्थात कक्षा 08वी परीक्षा के बाद एक वर्ष का गेप अनिवार्य)


मार्च 2022 अथवा उसके पूर्व छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वी हाईस्कूल परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी ।


मार्च 2022 अथवा उसके पूर्व छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, के समकक्ष अन्य बोर्ड अथवा परीक्षा निकायों की कक्षा 10वीं की परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा 10वीं की बोर्ड / स्थानीय (लोकल) परीक्षा में अनुत्तीर्ण जिसे मण्डल की कक्षा 10वी परीक्षा के समतुल्य मान्य किया गया है, वे छात्र भी  स्वाध्यायी रूप से परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगे। (2) हायर सेकण्डरी परीक्षा में निम्न परीक्षार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे :


मार्च 2021 अथवा इसके पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी (अर्थात् 10वी परीक्षा के बाद एक वर्ष का गेप अनिवार्य)


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की समक्षता प्राप्त अन्य मण्डलों एवं परीक्षा निकायों से मार्च 2021 या उसके पूर्व 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मार्च 2022 की कक्षा 12वीं / 12वीं व्यावसायिक की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी ।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की समक्षता प्राप्त अन्य मण्डल अथवा परीक्षा निकायों से


मार्च 2021 या उसके पूर्व कक्षा 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी (3) हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया :


हाईस्कूल / हायर सकेण्डरी परीक्षाओं के स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन भरने के लिये सर्व प्रथम मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से परीक्षा आवेदन का प्रारूप डाउन लोड करेंगे।



CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा



इस प्रारूप में समस्त प्रविष्टियां स्वयं की हस्तलिपि में भरेंगे। अग्रेषण संस्था क्रमांक ब्लाक कोड अग्रेषणकर्ता संस्था ( मण्डल की मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्था) के प्राचार्य द्वारा ही भरा जायेगा।



विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर

दूरभाष क्रमांक 0771-2437309 फैक्स क्रमांक- 0771-2429385


आवेदन की अंतिम तिथि 

25/12/2022


आवेदन कैसे करें 

स्कूल में जाकर संपर्क करें 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

परीक्षार्थी स्वयं समस्त जानकारी भरने के उपरान्त परीक्षा में बैठने की पात्रता संबंधी दस्तावेज संलग्न करते हुए किसी भी मान्यता प्राप्त शासकीय / अशासकीय अग्रेषणर्ता संस्था में आवेदन पत्र की जांच करायेंगे।

परीक्षार्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र की पात्रता संबंधी जांच प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर पात्र पाये जानें पर आवेदन पत्र को अग्रेषणकर्ता संस्था के प्राचार्य अपने हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा लगाकर अग्रेषित करेंगे। (अग्रेषित आवेदन पत्र को अग्रेषण संस्था के प्राचार्य अपने हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा लगाकर अग्रेषित करेंगे।) अग्रेषित आवेदन पत्र अग्रेषणकर्ता संस्था प्राचार्य द्वारा जांच की जायेगी। इस हेतु संस्था को अग्रेषण शुल्क रूपये 60/- प्रति छात्र द्वारा देय होगा।



मान्यता प्राप्त संस्था के प्राचार्य भरे हुये आवेदन पत्र एवं संलग्न दस्तावेज की जांच उपरांत पात्र छात्रों के आवेदन पत्रों की प्रविष्टि पोर्टल में करेगे। प्रविष्टि पूर्ण होने के उपरांत पोर्टल से सूची का प्रिंट आउट निकालकर छात्रों के आवेदन पत्र अग्रेषित कर समस्त दस्तावेज के साथ मण्डल मुख्यालय / संभागीय कार्यालय में भेजेगे। कोई भी आवेदन पत्र आफलाईन स्वीकार नहीं किये जायेगे। अतः स्पष्ट है कि आनलाईन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे तथा समस्त आवेदन पत्र प्राचार्य द्वारा अग्रेषित होना चाहिए। अग्रेषण के अभाव में आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।



आवेदन पत्रों की पोर्टल में प्रविष्ट के पश्चात् समस्त छात्रों की चेकलिस्ट का प्रिंट आउट निकालकर छात्र की जानकारी यथा नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो, हस्ताक्षर आदि का अच्छी तरह मिलान कर लेवें, और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पाये जाने पर उसे तत्काल पोर्टल में सुधार करेंगे। मण्डल कार्यालय में त्रुटि रहित आवेदन एवं संलग्न दस्तावेज निर्धारित तिथि के पूर्व जमा करें।


अग्रेषण संस्था के प्राचार्य द्वारा अन्तिम तिथि उपरान्त समस्त अग्रेषित आनलाईन पत्रों की सूची प्रिन्ट (नामिनल रोल) एवं ऑनलाईन पोर्टल से मुद्रित दस्तावेजों एवं शुल्क का आनलाईन भुगतान की सूची समन्वयक संस्था में निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात पांच दिवस की समय-सीमा में आवश्यक रूप से जमा करेंगे। समन्वय संस्था में उक्त दस्तावेज जमा होने के पश्चात आगामी पांच दिवस की समय सीमा में समन्वय संस्था संभागीय कार्यालय में जमा करायेंगे। समन्वय संस्था में प्राप्त इन आवेदन पत्रों एवं दस्तावेजों की जांच संभागीय कार्यालय में की जावेगी।




CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा




समस्त्र प्रपत्र समन्वय संस्था से प्राप्त होने के पश्चात 15 दिवस की समय-सीमा में संभागीय कार्यालय / मण्डल मुख्यालय परीक्षा कक्ष रायपुर आवेदन पत्रों का मिलान अग्रेषण संस्था से प्राप्त सूची एवं आनलाईन पत्रों से किया जावेगा।



अग्रेषण संस्था के प्राचार्य अग्रेषण शुल्क रूपये 60/- प्रति छात्र से पृथक से प्राप्त करेंगे। जिसमें संस्था प्रमुख / प्राचार्य को 15/- रूपये एवं सहायक अग्रेषणकर्ता शिक्षक को 20/ रूपये एवं सहयोगी भृत्य को 10/- रूपये देय होगा एवं रूपये 15/- स्टेशनरी एवं यात्रा व्यय हेतु व्यय करेंगे।


कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वी की परीक्षाओं में स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित होने वाले ऐसे नवीन परीक्षार्थी जिनका नामांकन पूर्व में मण्डल से नहीं हुआ है, उसका नामांकन कक्षा 10वी के लिए ई-सीरीज तथा कक्षा 12वीं के लिए एफ-सीरीज से आनलाईन प्रविष्टि करने के उपरांत आनलाईन जारी किया जाएगा। इस हेतु नामांकन शुल्क रूपये 80/- परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त जमा करना होगा।


ऐसी परीक्षार्थी जो अन्य राज्य / बोर्ड के है उन्हें स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पूर्व अग्रेषणकर्ता के माध्यम से मण्डल के संबंधित संभागीय कार्यालय से पात्रता संबंधी समस्त दस्तावेज आनलाईन प्रिन्ट आउट प्राप्त कर समस्त दस्तावेज सहित नियत तिथि में जमा करना अनिवार्य होगा, परीक्षा शुल्क में नामांकन शुल्क 80/- रूपये एवं ग्राहयता शुल्क 310 /- रूपये सम्मिलित है।





CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा





संस्था / परीक्षार्थी निम्न माध्यमों से हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं का शुल्क निम्नानुसार जमा कर सकते हैं :

संस्था प्राचार्य के पास छात्रों को परीक्षा शुल्क का नगद भुगतान करना होगा, प्राचार्य द्वारा नगद भुगतान की रसीद छात्रों को प्रदान की जावेगी । प्राचार्य द्वारा एकजाई शुल्क आनलाईन मण्डल के खाते में निर्धारित दिनांक 30 नवम्बर 2022 तक जमा करना होगा

आवेदन पत्र केवल निर्धारित प्रक्रिया से दिनांक 30 नवम्बर 2022 तक सामान्य शुल्क के साथ आनलाईन भरे जा सकेंगे। नियत तिथि के उपरान्त 770 /- रूपये विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 15 दिसम्बर 2022 तक तथा रू. 1540 / - विशेष विलम्ब शुल्क के साथ आनलाईन प्रविष्टि दिनांक 25 दिसम्बर 2022 तक किया जाना है।

संस्था प्राचार्य प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों के आधार पर छात्रों की पात्रता की जांच करते हुए उपरोक्त निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। छात्र उपरोक्त निर्देशों से भलीभांति अवगत हो सकें इसके लिए निर्देशों को नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी किये जाये ।









विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CGBSE SELF STUDY EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्वाध्यायी परीक्षा, CG SCHOOL SELF STUDY APPLY

Reactions

Post a Comment

0 Comments