CG PRE MEDICAL AND ENGINEERING ENTRANCE EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ में प्री मेडिकल इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा
प्री०मेडिकल एवं प्री० इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
विषय :- युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत प्री० इंजीनियरिंग एवं प्री० मेडिकल परीक्षा की तैयारी हेतु पात्र अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा आयोजित करने बाबत्।
विषयांतर्गत लेख है कि, युवा कैरियर निर्माण योजना 2009 यथा संशोधित वर्ष 2021 की कंडिका 03 अनुसार प्री० इंजीनियरिंग तथा प्री० मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत् जिला स्तर पर अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र को जिले द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की सूची संलग्न है, जिसमें रोल नंबर का भी उल्लेख किया गया है। अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 06.11.2022 को समय दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक आयोजित किया जाना है। परीक्षा आयोजन संबंधी दिशा निर्देश निम्नानुसार है:
CG PRE MEDICAL AND ENGINEERING ENTRANCE EXAM 2022-23 | छत्तीसगढ़ में प्री मेडिकल इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा
1. यह कि सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला रायपुर को परीक्षा केन्द्र की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई है।
2. परीक्षा केन्द्र, प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू जिला रायपुर को निर्धारित की गई है।
3. प्रश्न पत्रों एवं ओएमआर सीट का सीलबंद लिफाफा दिनांक 04.11.2022 को कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इन्द्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर से दिया जायेगा। अतः इस हेतु किसी जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी को प्रश्न-पत्रों को प्राप्त करने हेतु अधिकृत पत्र के साथ बड़ा थैला / बॉक्स के साथ भेजा जाये।
4. प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या कुल 100 होंगे तथा किसी भी त्रुटि के लिए अंक नहीं काटे जायेंगे।
5. जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों तथा गणित के अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र पृथक-पृथक होंगे।
6. अभ्यर्थियों का रोल नंबर तथा प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा, जिसे अभ्यर्थी स्वयं अपना प्रवेश पत्र अभिप्रमाणित फोटो चस्पा कर तथा रोल नंबर अंकित कर लायेंगे ।
7. यह कि दो शिक्षक एवं अर्द्धशासकीय व्यक्ति के समक्ष प्रश्न पत्र के लिफाफे को परीक्षा प्रारंभ समय से 20 मिनट पूर्व बंद लिफाफा खोला जाकर हस्ताक्षरयुक्त लिफाफा सुरक्षित रखे।
8. अभ्यर्थियों को वितरित प्रश्न पत्रों एवं ओएमआर शीट पर ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षकों के नाम एवं पदनाम तथा पदस्थापना स्थल सहित उल्लेख किया जावे।
9. परीक्षा आयोजन से संबंधित समस्त कार्य बहुत सावधानी एवं गोपनीयता से किया जावे।
10. परीक्षा आयोजन स्थल पर पेयजल, रोशनी, पृथक-पृथक बालक-बालिका शौचालय, सुरक्षा गार्ड इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की जावे।
11. परीक्षा आयोजन की सम्पूर्ण रूपरेखा एवं विभिन्न स्थल पर देखरेख हेतु जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी को कार्य आंबटित कर सम्पन्न करावे ताकि किसी प्रकार की समस्या / कठिनाई उत्पन्न न हो।
12. परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् दिनांक 07.11.2022 को विशेष वाहक के हस्ते ओएमआर शीट सीलबंद लिफाफे सहित भेजना सुनिश्चित किया जाये।
विभाग का नाम
परीक्षा / प्रशिक्षण का नाम
अनिवार्यता
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
0 Comments