SCIENCE COLLEGE RAIPUR CHHATTISGARH VACANCY 2022 | साइंस कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार महाविद्यालय में प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापको के रिक्त पदो के विरूध्द शासन से स्वीकृत मापदंडों एवं मानदेय दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जानी हे ।
तत्संबंध में इस महाविद्यालय में प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों के विरूध्द अध्यापन कार्य हेतु नीचे दर्शित विषय में निम्नांकित संख्या में अतिथि व्याख्याओं से अध्यापन की व्यवस्था की आवश्यकता है।
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 4 पद
रिक्त पदों के नाम
प्राध्यापक
सहायक प्राध्यापक
गणित
भूविज्ञान
बायोटेक
हिंदी
योग्यता / अनिवार्यता
मानदेय शिक्षकीय कार्य हेतु 40 / 45 मिनट के एक व्याख्यान के लिए मानदेय रू. 300/- प्रति व्याख्यान देय होगा । अतिथि व्याख्यान व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक दिवस में अधिकतम 4 व्याख्यान / पीरियड्स का मानदेय प्रतिदिन 1200 /- होगा जो प्रतिमाह 31200/- (रु. इक्कतीस हजार दो सौ मात्र) की सीलिंग के अधीन होगा ।
इस प्रायोजन हेतु अतिथि व्याख्याता की सेवाए भविष्य में नियमितिकरण का आधार नही बनेगी और न ही आप अधिमान्य बर्ताव (Preferential treatment) के हकदार होंगे ।
शैक्षणिक सेवा देने के समय आपको नोटरी से प्रमाणित शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा कि आपके विरूध्द पुलिस अथवा न्यायालय में कोई आपराधिक प्रकरण विचाराधीन नही है साथ ही यह कि आप किसी अन्य शासकीय / अशासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में नही है का शपथ पत्र प्रस्तुत किये जाने के पश्चात ही आपका व्याख्यान देने हेतु दिया गया आमंत्रण मान्य होगा ।
SCIENCE COLLEGE RAIPUR CHHATTISGARH VACANCY 2022 | साइंस कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी
आमंत्रण सूचना जारी होने के पांच दिवस के भीतर आपको अध्यापन कार्य करना होगा । अन्यथा वरीयता
कम में दूसरे अतिथि विद्वान शिक्षक को अवसर प्रदान किया जायेगा । यह अध्यापन व्यवस्था 30 जून 2023 तक के लिए होगी । यह अध्यापन व्यवस्था पूर्णतः अस्थाई है तथा किसी भी समय आपको व्याख्यान देने से मुक्त किया जा 5. 6.
सकता है ।
आवेदन की अंतिम तिथि
अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 26/9/2022 तक संबंधित विषयों के विभाग / कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है ।
आवेदन कैसे करें
अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 26/9/2022 तक संबंधित विषयों के विभाग / कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है ।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
SCIENCE COLLEGE RAIPUR CHHATTISGARH VACANCY 2022 | साइंस कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी, SCIENCE COLLEGE RAIPUR VACANCY 2022, JOBS
0 Comments