Type Here to Get Search Results !

MAHILA ITI KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के महिला आईटीआई में वेकेंसी

MAHILA ITI KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के महिला आईटीआई में वेकेंसी

प्राचार्य एवं नोडल संस्था महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर के अधीनस्थ संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र 2022-23 में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु व्यवसाय विद्युतकार, मैकेनिक डीजल एवं कोपा के स्वीकृत प्रशिक्षण - अधिकारियों के रिक्त पदों के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 04/10/2022 को सायं 5:00 बजे तक कार्यालय प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर जिला- उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़ पिन - 494334 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक / सामान्य डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। 


MAHILA ITI KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के महिला आईटीआई में वेकेंसी


MAHILA ITI KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के महिला आईटीआई में वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य,

शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर, जिला - उ०ब० कांकेर (छत्तीसगढ़)

Industrial Training Institute

07868-296467

Skill India

Email:- witiknkr@rediffmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता / गेस्ट लेक्चरर 
डीजल मैकेनिक
कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
विद्युतकर

योग्यता / अनिवार्यता 

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।

2. अभ्यार्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण ।

3. हल्के मोटर यान (एलएमव्ही) का वैध लायसेंस अनिवार्य है। 

4. अधिमान - अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ए.टी.आई. / सी. टी. आई. उत्तीर्ण हो।


आवेदन की अंतिम तिथि 

04/10/2022


आवेदन कैसे करें 

निर्धारित प्रारूप में दिनांक 04/10/2022 को सायं 5:00 बजे तक कार्यालय प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर जिला- उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़ पिन - 494334 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक / सामान्य डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। 





MAHILA ITI KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के महिला आईटीआई में वेकेंसी




आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

प्रचतिल सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सीटीआई/ एटीआई आवश्यक है उन पदों के लिये एकवर्षीय सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारी अभ्यर्थियों के एटीआई/ सीटीआई के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेंगा। 

सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जायेगी।

मेहमान प्रवक्ताओं को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जायेगा। मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर दिया जाकर स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।

शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदों पर आमंत्रित मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाएं स्वतः समाप्त हो जायेगी।

मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पदस्थापना

किये जाने की स्थिति में उस पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी 

यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये आमंत्रित किया जाता है, तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओं / व्यवसायों/विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा। 




MAHILA ITI KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के महिला आईटीआई में वेकेंसी




पृथक-पृथक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा।

मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रतिघंटा 100/- (सौ रूपये) की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम पांच घंटे का मानदेय का प्रावधान है। 

प्रतिमाह अधिकतम 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) मानदेय देय होगा जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। 

मेहमान 1 प्रवक्ता को माह के कार्य दिवसों में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय से नियमानुसार कटौती की जायेगी।

आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगे शासकीय अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश की पात्रता नहीं होगी शासकीय सेवा हेतु किसी भी 1 प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा।

पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा समाप्त की जा सकती है पदों के अतिरिक्त किसी व्यवसाय में मेहमान प्रवक्ता की आवश्यकता होने की स्थिति में जिले के उस व्यवसाय / विषय के लिये तैयार की गई अनुमोदित सूची उसकी पूर्ति करने के लिये जिले के नोडल अधिकारी निर्णय ले सकेंगे यदि उस जिले में उस व्यवसाय की प्रतिक्षा सूची में उम्मीद्वार उपलब्ध नहीं है तक अन्य जिलों की अनुमोदित सूची से पूर्ति

करने के लिये क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त संचालक निर्णय ले सकेंगे। 

किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संयुक्त संचालक, प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर / समिति का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



MAHILA ITI KANKER VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के महिला आईटीआई में वेकेंसी, KANKER MAHILA ITI VACANCY 2022, TRAINING OFFICER JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom