Ticker

6/recent/ticker-posts

JILA MAHASAMUND CG GOVT COLLEGE VACANCY 2022 | जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में वेकेंसी

JILA MAHASAMUND CG GOVT COLLEGE VACANCY 2022 | जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में वेकेंसी

अतिथि व्याख्याता हेतु भर्ती सूचना


अवर सचिव, छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं अपर संचालक, उच्च शिक्षा संचालनालय, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के निर्देशानुसार शिक्षण सत्र-2022-23 में अध्यापन व्यवस्था के लिए प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक के रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता की अस्थाई नियुक्ति हेतु दिनांक 15.09.2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।


इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र डाक के माध्यम से एवं कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर दिनांक 15.09.2022 तक जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा


JILA MAHASAMUND CG GOVT COLLEGE VACANCY 2022 | जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में वेकेंसी


JILA MAHASAMUND CG GOVT COLLEGE VACANCY 2022 | जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय खेमराज लक्ष्मींचद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा, जिला महासमुन्द (छ.ग.)

Email Id-gcollegebgbe@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 1 पद 

रिक्त पदों के नाम 

अतिथि व्याख्याता
समाजशास्त्र

योग्यता / अनिवार्यता 

एम. ए. समाजशास्त्र विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । (पी.एचडी./नेट/सेट / एम.फिल.)

01, उक्त नियुक्ति यूजीसी एवं छ.ग. शासन के मापदण्ड के अनुसार गुणानुक्रम के आधार पर चयन समिति के द्वारा किया जायेगा। पी.एचडी./नेट / सेट / एम. फिल. योग्यता वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी । 

02 अध्यापन कार्य के लिए प्रति व्याख्यान-300/- जो प्रतिदिन अधिकतम 4 व्याख्यान की दर से 1200 एवं प्रतिमाह अधिकतम 31200.00 मानदेय का भुगतान किया जायेगा । 

03 आवेदन पत्र सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित संलग्न कर जमा करें ।

04. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है। अतिथि व्याख्याताओं की सेवाऐं भविष्य में नियमितिकरण का आधार नहीं बनेगा और न ही वे अधिमानिक बर्ताव के हकदार होगे । यदि कार्य अवधि के दौरान नियमित प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना हो जाती है एवं उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर अतिथि व्याख्याता की सेवाऐं उसी तिथि से समाप्त हो जावेगी । कार्यव्यवहार संतोषप्रद नहीं होने पर कभी भी अतिथि व्याख्याताएं की सेवाऐं समाप्त की जा सकती है।



JILA MAHASAMUND CG GOVT COLLEGE VACANCY 2022 | जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में वेकेंसी



आवेदन की अंतिम तिथि 

15.09.2022 


आवेदन कैसे करें 

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र डाक के माध्यम से एवं कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर दिनांक 15.09.2022 तक जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


JILA MAHASAMUND CG GOVT COLLEGE VACANCY 2022 | जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेज में वेकेंसी, GOVT COLLEGE MAHASAMUND CHHATTISGARH VACANCY 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments