JILA BASTAR KRISHI VIBHAG VACANCY 2022 | जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में वेकेंसी
शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुम्हरावण्ड, जगदलपुर (छ0ग0) में संचालित अखिल भारतीय समन्वित कंद फसल अनुसंधान परियोजना में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र अधिष्ठाता, शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुम्हरावण्ड, जगदलपुर को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 07/10/2022 सायंकाल 5:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर महाविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। पद का विवरण निम्नानुसार है :
JILA BASTAR KRISHI VIBHAG VACANCY 2022 | जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में वेकेंसी
विभाग का नाम
शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र
Shaheed Gundadhur College of Agriculture & Research Station
( इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय)
(Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya) कुम्हरावण्ड, जगदलपुर, (बस्तर) छ0ग0 494001
(Kumhrawand, Jagdalpur (Bastar)
C.G. Ph. (0)-07782-229360 (R) 229343
Email-zars igau@rediffmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1 पद
रिक्त पदों के नाम
तकनीकी सहायक
SALARY - 27740/
योग्यता / अनिवार्यता
शैक्षणिक अर्हता :- किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि (उद्यानिकी) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि
आवेदन की अंतिम तिथि
07/10/2022
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र अधिष्ठाता, शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुम्हरावण्ड, जगदलपुर को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 07/10/2022 सायंकाल 5:30 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विस्तृत विज्ञापन में दिये गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वेतनमान स्पष्ट रूप से लिखें ।
आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा लिफाफा 5रू. का डाक टिकट सहित अनिवार्य रूप से संलग्न करें ।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
JILA BASTAR KRISHI VIBHAG VACANCY 2022 | जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में वेकेंसी
अन्य नियम एवं शर्तें
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में शिथिलता हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नियमों व शर्तों के अनुसार रहेगी ।
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु सीमा में 05 (पाँच) वर्ष की छूट प्राप्त होगी ।
शासकीय / अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना होगा। आवेदन पत्र की अग्रिम प्रति प्राप्त होने की स्थिति में साक्षात्कार के समय अपने नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे
आवेदन शुल्क
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा ।
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्याथियों को रू. 600/- एवं अ.जा./अ.ज.जा. के अभ्यर्थियों को रू. 300 /- का डिमांड ड्राफ्ट अधिष्ठाता, शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुम्हरावण्ड, जगदलपुर के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। किसी भी स्थिति में राशि वापस नहीं की जावेगी ।
अपूर्ण, अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे । तथा इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी जावेगी ।
संविदा नियुक्ति की अवधिः संविदा नियुक्ति प्रथमतः 01 वर्ष अथवा परियोजना अवधि अथवा पद पर नियमित नियुक्ति (चयन / पदोन्नति द्वारा पदस्थापना) जो भी कम हो के लिए की जावेगी। पद नियमित रूप से न भरने की स्थिति में विश्वविद्यालय की पूर्व अनुमति से संविदा नियुक्ति 01-01 वर्ष कर 02 बार बढ़ाई जा सकती है, जिसके लिए पृथक से नियुक्ति प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं होगी।
किसी भी स्थिति में संविदा नियुक्ति 03 वर्ष से अधिक अवधि के लिए नहीं की जावेगी।
( 03 वर्ष की संविदा नियुक्ति पूर्ण होने पर पुनः नियुक्ति प्रक्रिया किया जाना आवश्यक होगा ) ।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 7869381522
JILA BASTAR KRISHI VIBHAG VACANCY 2022 | जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में वेकेंसी, KRISHI VIBHAG JAGDALPUR BASTAR CHHATTISGARH VACANCY 2022
0 Comments