IIM RAIPUR COURSE SCHOLARSHIP TRAINING | भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर द्वारा चलाये जा रहे योजना ट्रेनिंग छात्रवृत्ति की जानकारी
बिंदु क्रमांक 1:
विद्यार्थियों के लिए संस्थान में पंद्रह घंटे (15 Hrs) का मैनेजमेंट टूल बॉक्स (Management Tool Box) योजना स्वीकृत एवं सक्रिय है ।
बिंदु क्रमांक 2:
प्रत्येक विद्यार्थी को नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने एवं उनके नियुक्ति में सलाह एवं प्रशिक्षण दी जाती है।
वर्तमान में आईआईएम रायपुर में निम्नलिखित पाठ्यक्रम चल रहे हैं।
- 1. प्रबंधन में स्नातकोतर कार्यक्रम
- 2. प्रबंधन में कार्यकारी स्नातकोत्तर कार्यक्रम
- 3 प्रबंधन में फैलो कार्यक्रम
- 4. प्रबंधन में कार्यकारी फेलो कार्यक्रम
बिंदु क्रमांक 3 : विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित छात्रवृति (स्कालरशिप) योजना स्वीकृत एवं सक्रिय है..
a) वितीय अनुदान आय और योग्यता के अनुसार पर जिसमे चुनिन्दा पंद्रह (15 - students) विद्यार्थियों को एक एक लाख रुपए तक का वित्तीय अनुदान दिया जाता है।
b) केवल योग्यता के अनुसार पर जिसमे चुनिन्दा पंद्रह ( 15 students) विद्यार्थियों को पंचास पचास हजार रुपए तक का वित्तीय अनुदान दिया जाता है।
c) अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये जिसमे चुनिन्दा दस (10 students) विद्यार्थियों को पचहत्तर पचहत्तर हजार रुपए तक का वित्तीय अनुदान दिया जाता है ।
0 Comments