Ticker

6/recent/ticker-posts

HEALTH DEPARTMENT JILA KABIRDHAM CHHATTISGARH JOBS 2022 | जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी

HEALTH DEPARTMENT JILA KABIRDHAM CHHATTISGARH JOBS 2022 | जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी

"वॉक इन इन्टरव्यू


जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत निःश्चेतना विशेषज्ञ, भेषज विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट की निर्धारित नियमानुसार संविदा पदो में नियुक्ति हेतु (वॉक इन इन्टरव्यू) कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम में आयोजित किया जाना है। इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापित पदो के सम्मुख दर्शाये निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।


HEALTH DEPARTMENT JILA KABIRDHAM CHHATTISGARH JOBS 2022 | जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - कबीरधाम (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 5 पद 

रिक्त पदों के नाम 

निःश्चेतना दिशषेज्ञ
PGMODNB/MS MDDA

भेषज विशेषज्ञ
PGMO/DNB MD Registration in Medical Council) 

स्त्रीरोग विशेषज्ञ
MD/DGO (Registration in Medical Council)

रेडियोलॉजिस्ट
PGMO/DNB MD/DMRD (Registration in Medical Council)


योग्यता / अनिवार्यता 

Walk-in Interview के समय निम्न अभिलेखो की मूल प्रति के साथ अभ्यार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है


आवेदन की अंतिम तिथि 

प्रति सोमवार


आवेदन कैसे करें 

वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना हैं 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


HEALTH DEPARTMENT JILA KABIRDHAM CHHATTISGARH JOBS 2022 | जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी


अन्य नियम एवं शर्तें

1. उपरोक्त पदो पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल / संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन फार्म के साथ अनिवार्यतः संलग्न करें एवं मूल प्रमाण पत्र साथ में लाये।

2 अभ्यर्थी की आयु आवेदन के समय कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनांक 01 जनवरी 2022 से की जायेगी।

यह सभी पद पूर्णतः संविदा आधारित है, जो कि छ.ग. शासन संविदा अधिनियम के अंतर्गत नियंत्रित होंगे। 3.

मासिक मानदेय के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के भत्ते की पात्रता नहीं होगी। उक्त नियुक्ति 12 माह हेतु होगी जो कि अवधि समाप्ति पश्चात स्वमेव समाप्त हो जायेगी। 4.

वॉक इन इन्टरव्यू में अध्यार्थियों का चयन शासन द्वारा दिये गये मापदंडो अनुसार ही होगा। 







विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


HEALTH DEPARTMENT JILA KABIRDHAM CHHATTISGARH JOBS 2022 | जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वेकेंसी, KABIRDHAM HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2022

Reactions

Post a Comment

0 Comments