Ticker

6/recent/ticker-posts

DISTRICT COURT KORBA CG 5TH PASS JOBS 2022 | जिला न्यायालय कोरबा छत्तीसगढ़ में पांचवीं पास चौकीदार वाटरमैन स्वीपर की वेकेंसी

DISTRICT COURT KORBA CG 5TH PASS JOBS 2022 | जिला न्यायालय कोरबा छत्तीसगढ़ में पांचवीं पास चौकीदार वाटरमैन स्वीपर की वेकेंसी

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत "आकस्मिकता निधि ( कलेक्टर दर पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (चौकीदार, वाटरमैन एवं स्वीपर)" के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के उम्मीद्वारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :


DISTRICT COURT KORBA CG 5TH PASS JOBS 2022 | जिला न्यायालय कोरबा छत्तीसगढ़ में पांचवीं पास चौकीदार वाटरमैन स्वीपर की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा जिला कोरबा (छ०ग०) 
Official Website - https://districts.ecourts.gov.in/korba


रिक्त पदों की संख्या

कुल 9 पद 

रिक्त पदों के नाम 

चौकीदार
वाटरमैन
स्वीपर
आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर वेतन पाने वाले कर्मचारी 

योग्यता / अनिवार्यता 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल से कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य । कलेक्टर कोरबा द्वारा समय-समय पर निर्धारित दैनिक वेतन


आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 20.10.2022 संध्या 5.00 तक


आवेदन कैसे करें 

प्रारूप अनुसार टंकित एवं पूर्णतः भरे हुए हस्ताक्षरित आवेदन पत्र शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित स्वप्रमाणित दस्तावेज जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद "आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी" लिखा हो तथा लिफाफे के बांई ओर दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, "जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा (छ.ग.)" को सम्बोधित होना चाहिए।

स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करना होगा 
अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगें।




DISTRICT COURT KORBA CG 5TH PASS JOBS 2022 | जिला न्यायालय कोरबा छत्तीसगढ़ में पांचवीं पास चौकीदार वाटरमैन स्वीपर की वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

टीप :- अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए गए शैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत ही ज्वाईनिंग दी जायेगी।

टीप:- यदि किसी अभ्यर्थी को कक्षा 5 वीं में ग्रेड सिस्टम से ग्रेड प्रदान किया गया है तो यह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा 5 वीं में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों एवं उनके प्रतिशत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर, स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न करें।

निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते हैं।

बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रेषित करने से पूर्व आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना सुनिश्चित कर लेवें अन्यथा आवेदन पत्र से भिन्न प्राप्त दस्तावेजों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। साथ ही इस संबंध में कोई भी पत्राचार स्वीकार्य नहीं होगा।

चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला न्यायाधीश कोरबा का निर्णय अंतिम होगा। प्राप्त आवेदन पत्रो का परीक्षण उपरान्त पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जावेगी तथा कार्यालय की वेबसाईड www.ecourts.gov.in/korba पर अपलोड की जावेगी।




DISTRICT COURT KORBA CG 5TH PASS JOBS 2022 | जिला न्यायालय कोरबा छत्तीसगढ़ में पांचवीं पास चौकीदार वाटरमैन स्वीपर की वेकेंसी




चयनित अभ्यर्थियों को कलेक्टर कोरबा द्वारा समय-समय पर निर्धारित दैनिक वेतन पर नियुक्त

किया जावेगा एवं उनकी नियुक्ति किसी भी समय बिना किसी सूचना के समाप्त की जा सकेंगी।

18. 19. यह विज्ञप्ति बिना किसी कारण बताये किसी भी समय निरस्त की जा सकेगी। प्रत्येक अभ्यर्थियों को चाहिये कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी देखकर अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी।

त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र, चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार ग्राह्य नहीं होगा। जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया / प्रतियोगी परीक्षा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का प्रयास करेगा उसकी उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दी जावेगी। 20.

उक्त भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी को भी सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जानकारी प्रदान नहीं की जायेगी।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522



DISTRICT COURT KORBA CG 5TH PASS JOBS 2022 | जिला न्यायालय कोरबा छत्तीसगढ़ में पांचवीं पास चौकीदार वाटरमैन स्वीपर की वेकेंसी, KORBA DISTRICT COURT JOBS
Reactions

Post a Comment

0 Comments