Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH LAW DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के कानून विभागों में कुल 86 पदों की वेकेंसी

CHHATTISGARH LAW DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के कानून विभागों में कुल 86 पदों की वेकेंसी

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के तहत रिक्त पदो की पूर्ति हेतु जारी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए एक पद और डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए एक पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए पद की नियुक्ति हेतु पात्रता अनुसार इच्छुक अधिवक्ता जो निर्धारित मापदंडो को पूर्ण करते हैं उन्हें दिनांक 05 सितम्बर शाम 5 बजे से पूर्व व्यक्तिगत रूप से या डाक से अपने आवेदन विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के कार्यालय में जमा कर सकते हैं या प्रेषित कर सकते है।


अतः उक्त संबंध में अपना आवेदन दिनांक 05 सितम्बर शाम 5 बजे तक स्वयं/ डाक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है या प्रेषित कर सकते है। नियत दिनांक एवं समय के पश्चात कोई भी आवेदन ग्रहण नही किया जावेंगा।


CHHATTISGARH LAW DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के कानून विभागों में कुल 86 पदों की  वेकेंसी


CHHATTISGARH LAW DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के कानून विभागों में कुल 86 पदों की  वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली, जिला- मुंगेली (छ.ग.)
छत्तीसगढ़ के 18 जिले 
  1. बस्तर
  2. बलौदाबाजार
  3. बलरामपुर
  4. बिलासपुर
  5. धमतरी
  6. दुर्ग
  7. जांजगीर-चांपा
  8. कबीरधाम
  9. कोरबा
  10. कोरिया
  11. महासमुंद
  12. मुंगेली
  13. रायगढ़
  14. रायपुर
  15. राजनांदगांव
  16. सरगुजा
  17. सूरजपुर
  18. कांकेर

रिक्त पदों की संख्या

कुल 86 पद 

रिक्त पदों के नाम 

मुख्य कानूनी सहायता परामर्शदाता
उप मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता
सहायक कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता


आवेदन की अंतिम तिथि 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के समक्ष आवेदन पेश करने की अंतिम तिथि दिनांक 05.09.2022 समय शाम 5:00 बजे तक


आवेदन कैसे करें 

व्यक्तिगत रूप से या डाक से अपने आवेदन विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के कार्यालय में जमा कर सकते हैं या प्रेषित कर सकते है।

जिसमें उम्मीदवार स्पीड पोस्ट के माध्यम से या एक लिफाफे में व्यक्तिगत रूप से सचिव, डीएलएसए के कार्यालय में 5 सितंबर 2022 को 17.00 बजे तक या उससे पहले आवेदन करना चाहते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।



CHHATTISGARH LAW DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के कानून विभागों में कुल 86 पदों की  वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

नालसा (www.nalsa.gov.in) के तत्वावधान में MUSTICE SLSA 18 जिलों बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, दुर्ग, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया, कबीरधाम, में LADCS के कार्यान्वयन की प्रक्रिया में है। 

कांकेर, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा, सूरजपुर। यहां प्रस्तावित प्रत्येक जिले में योजना के अनुसार मुख्य कानूनी सहायता परामर्शदाता, उप मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता, सहायक कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता के पदों के लिए संविदात्मक पूर्णकालिक नियुक्ति के लिए अपेक्षित योग्यता रखने वाले पात्र वकीलों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। 

संबंधित डीएलएसए द्वारा अनुमानित वास्तविक आवश्यकता के आधार पर, सगाई के पदों की संख्या एक जिले से दूसरे जिले में भिन्न हो सकती है। इसमें लगे हुए वकीलों को कोई अन्य निजी मामला या कोई अन्य रिटेनरशिप लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।






ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  7869381522


CHHATTISGARH LAW DEPARTMENT VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के कानून विभागों में कुल 86 पदों की वेकेंसी, CG LAW DEPARTMENT VACANCY 2022, KANUN JOB



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom